
दुद्धी, सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने बुधवार सुबह दुद्धी डीसीएफ कॉलोनी स्थित समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र दुद्धी के पूर्व अध्यक्ष जुबेर आलम के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा राजनीतिक बयान दिया। लाल बिहारी यादव ने कहा कि वर्ष 2027 में यदि समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है, तो दुद्धी को जिला बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकेगी।
उन्होंने कहा कि दुद्धी आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्र है, लेकिन लंबे समय से जिला न बनने के कारण यहां का समुचित विकास बाधित है। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने क्षेत्र की लगातार अनदेखी की है, जिससे आदिवासी समाज आज भी बुनियादी सुविधाओं और विकास से वंचित है।
नेता प्रतिपक्ष ने दिवंगत सपा नेता एवं पूर्व विधायक विजय सिंह गौड़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि विजय सिंह गौड़ का समाजवादी आंदोलन में अहम योगदान रहा है और उनके पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव तथा अखिलेश यादव से गहरे संबंध थे। उनके निधन से आदिवासी समाज की मजबूत आवाज कमजोर हुई है, लेकिन समाजवादी पार्टी इस कमी को पूरा करने के लिए पूरी ताकत से काम करेगी।
लाल बिहारी यादव ने कहा कि विजय सिंह गौड़ के लगातार विधायक रहने से क्षेत्र को जो पहचान मिली थी, उनके जाने से पार्टी और क्षेत्र दोनों को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने दो टूक कहा कि सपा के अलावा कोई भी पार्टी दुद्धी क्षेत्र का वास्तविक विकास नहीं कर सकती। भाजपा की वर्षों की सरकार के बावजूद आदिवासी आज भी समस्याओं से जूझ रहे हैं और जनसुविधाओं का अभाव है। सपा सरकार बनने पर आदिवासियों के हित में ठोस कदम उठाए जाएंगे और विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बघाडू, सपा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष जुबेर आलम, अविनाश यादव, राजू शर्मा, बुंदेल चौबे, कलामुद्दीन, हरिहर प्रसाद, राकेश अग्रहरी सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।









