
अनुमंडल स्तरीय निराला बाल सरस्वती पुस्तकालय टिकारी का 46 वाॅ स्थापना दिवस समारोह रिकाबगंज में सोलास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अरविंद कुमार वर्मा, सदस्य जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति,गया तथा ममता चौरसिया,वार्ड पार्षद, नगर परिषद टिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए अपने उद्गार भाषण में कहा कि यह पुस्तकालय विगत छेयालिस वर्षों से शिछा का दीप जलाते आया है,यह एतिहासिक नगरी टिकारी के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है जहां पर स्तरीय साहित्य सामाग्री की उपलब्ध ता है।उन्होने युवा वर्ग से पुस्तकालय से जुडने की अपील की।अपने अधयछीय भाषण में पुस्तकालय अध्यक्ष जे.के.निराला ने कहा कि आज की कम्प्यूटर आधारित
शिछा मात्र अछर ग्यान दे सकती है नैतिक ग्यान के लिए समाज में पुस्तकालय का स्थान जीवन्त होना आवश्यक है।युवा वर्ग पुसतको का अध्ययन कर स्तरीय ग्यान प्राप्त कर सकता है। आज के कार्यक्रम में कुमारी माधुरी,रामजी प्रसाद, व्यास जी उर्फ रामजी अकेला,मो. जफर बारी अंसारी उर्फ छोटु मियां,मिथलेश कुमार नंदवंशी, मनोज कुमार ठाकुर, अशोक कुमार, पवन कुमार, ठाकुर सुधीर, वीरेंद्र अवस्थी, आनन्द कुमार, राजु ठाकुर, श्याम सुंदर शर्मा मुखर्जी, मानवी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर आयोजित मेधा प्रतियोगिता परीछा में प्रथम स्थान पाने वाली सपना कुमारी,खुशी कुमारी,ज्योति कुमारी,पुजा कुमारी, शिवानी कुमारी सभी कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जयकिशोर कुमार निराला ने कहा कि यह संस्थान गरीब छात्रों के लिए विशेष छात्रवृति योजना का संचालन करने का प्रस्ताव आज की सभा में पारित करता है,जिससे मेधावी गरीब छात्रों को उच्च शिछा प्राप्ती में मदद मिलेगी।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गया जी बिहार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़









