A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकृषिटेक्नोलॉजीदेशमौसम और स्वास्थ्यराजनीतिराजनीति और प्रशासनव्यापारसड़क परिवहनसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और विकाससमाज और श्रमिक अधिकारस्थानीय समाचार

भुईयां टोली में कोर्ट कार्रवाई के बाद सड़क जाम, सैकड़ों ग्रामीण उतरे सड़क पर

गढ़वा धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा गांव स्थित भुईयां टोली में सीनियर डिविजन सिविल कोर्ट के आदेश पर की गई बेदखली के बाद दर्जनों परिवारों ने शुक्रवार को सगमा–धुरकी मुख्य पथ को जाम कर दिया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा गांव स्थित भुईयां टोली में सीनियर डिविजन सिविल कोर्ट के आदेश पर की गई बेदखली के बाद दर्जनों परिवारों ने शुक्रवार को सगमा–धुरकी मुख्य पथ को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक उन्हें कहीं सुरक्षित स्थान पर बसाने की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे। जाम के कारण मुख्य मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय सिविल जज-वन, नगर ऊंटारी के आदेश पर कोर्ट के नजीर रवि किशोर सिंह, अंचल अमीन एवं पुलिस बल के साथ भुईयां टोली पहुंचे थे। यहां लगभग तीन पीढ़ियों से रह रहे डेढ़ दर्जन भुईयां परिवारों को एक एकड़ दस डिसमिल भूमि से बेदखल कर आदिवासी बैगा समुदाय को दखल दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसी कार्रवाई के दौरान पीड़ित परिवारों ने अपने गृहस्थी के सामान के साथ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सड़क जाम कर रहे परिवारों का कहना है कि वे इस भूमि पर पिछले तीन पीढ़ियों से आवाद हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहां रह रहे सभी सोलह परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला है, जिसमें वे वर्तमान में रह रहे थे। ऐसे में यदि यह जमीन बैगा समुदाय की थी, तो आवास निर्माण के लिए अंचल कार्यालय से चेक स्लिप कैसे निर्गत की गई, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

पीड़ितों ने कहा कि कड़ाके की ठंड में छोटे-छोटे बच्चों और गृहस्थी के सामान के साथ वे कहां जाएंगे। जब तक प्रशासन द्वारा पुनर्वास की ठोस व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। प्रदर्शनकारियों ने यहां तक कहा कि वे अपने हक के लिए जान देने को भी तैयार हैं।

सड़क जाम की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान सगमा मुखिया तेज राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, उप मुखिया मंगलेश यादव, पूर्व बीडीसी अजय यादव, हनुमंत प्रसाद यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर समाधान की कोशिशें जारी हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!