

शाहाबाद (हरदोई)।
जनपद हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र से एक 20 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित पिता द्वारा थाना कोतवाली शाहाबाद में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं अब इस मामले में सामाजिक संगठन भी सक्रिय हो गए हैं।

शिकायत के अनुसार, ग्राम निवासी विद्यासागर ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री शिल्पी (उम्र करीब 20 वर्ष), जो स्थानीय कॉलेज की छात्रा है, 10 जनवरी 2026 की सुबह घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों में काफी तलाश की, परंतु कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
पिता का आरोप है कि 15 जनवरी 2026 को उन्हें पता चला कि उनकी बेटी कथित रूप से पड़ोसी गांव के एक युवक अमरपाल (पिता – कालीचरन) के साथ गई है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि युवक का परिवार भी उसे उसी तारीख से घर से गायब बता रहा है।

पीड़ित पिता ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी अपने साथ लगभग 1.5 लाख रुपये कीमत के स्वर्ण आभूषण और पढ़ाई से जुड़े जरूरी दस्तावेज भी ले गई है। दोनों के मोबाइल फोन भी उसी दिन से बंद बताए गए हैं। तहरीर में एक संदिग्ध कार को गांव और कॉलेज के आसपास देखे जाने का भी जिक्र किया गया है।
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि युवती की जल्द बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
इधर इस मामले में एक सामाजिक संगठन ने खुलकर समर्थन देते हुए चेतावनी दी है कि यदि 25 जनवरी तक जिला अध्यक्ष विद्यासागर यादव को न्याय नहीं मिला, तो 26 जनवरी को बड़ी संख्या में लोग शाहाबाद थाने का घेराव करेंगे। संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते युवती की बरामदगी और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस चेतावनी के बाद क्षेत्र में माहौल और गरम हो गया है। स्थानीय लोगों की नजर अब पुलिस की कार्रवाई पर टिकी है। प्रशासनिक स्तर पर भी स्थिति पर नजर रखे जाने की चर्चा है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है और आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।





