

डीडवाना-कुचामन, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नगर परिषद कुचामनसिटी के सभागार में भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय राजस्व राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,जबकि अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ.महेंद्र खड़गावत द्वारा की गई।
कार्यक्रम में माननीय राज्य मंत्री श्री चौधरी व जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने बालिकाओं से संवाद कर बालिकाओं को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय राजस्व राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि बेटियाँ हमारे समाज का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान चलाकर बालिकाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। साथ मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने बालिकाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जिला प्रशासन बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को बेटों के समान अवसर प्रदान करें ताकि वे भविष्य में घर, परिवार और देश का नाम रोशन कर सकें। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने छात्राओं से संवाद कर कई सवालों के जवाब दिये। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी रुचि लेनी चाहिए ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनीता महेश्वरी ने कहा कि बेटियाँ वरदान हैं, हमारा अभिमान हैं, राष्ट्र की पहचान हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य एक ऐसा समाज बनाना है जहाँ हर बालिका बिना किसी डर और भेदभाव के अपने सपनों को पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा बालिकाओं आगे बढ़ाने में कई योजना शुरू की है जो बालिकाओं का सशक्त करने का कार्य कर रही हैं।
*प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का हुआ गायन*
इस अवसर पर शिक्षा,खेल सहित अन्य विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 25 बालिकाओं और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाली 17 शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने बेटी बचाओ व बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई और बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन भी किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सुरेश सिखवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना मोहन लाल खटनावलिया,कुचामन एसडीएम विश्वामित्र मीणा,महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जयप्रकाश सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि,शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।


