
*धनबाद :* झालसा एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर प्रखंडों एवं पंचायतों में राष्ट्रीय बालिका दिवस के पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो ने कहा
बालिकाएँ समाज की नींव होती हैं। यदि उन्हें समान अवसर, अच्छी शिक्षा और सुरक्षित वातावरण मिले, तो वे देश और समाज को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकती हैं।आज आवश्यकता है कि हम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश को केवल नारे तक सीमित न रखें, बल्कि उसे अपने व्यवहार में उतारें। उन्होंने कहा कि नालसा द्वारा बालिकाओं की संरक्षण हेतु आशा योजना चलाई चल रही है जिसके तहत चाइल्ड ट्रैफिकिंग , बाल विवाह एवं बालिकाओं की कानूनी अधिकारों को संरक्षित किया जा रहा है . डालसा की पूरी टीम व्यापक रूप से प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम , नुक्कड़ नाटक आदि माध्यम से आम जनमानस तक न्याय न्याय एवं सरकारी योजनाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है ।







