

सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए तकनीकी खामियों को दूर किया जाना जरूरी: एडीसी वीरेंद्र सहरावत
रिपोर्टर इन्द्र जीत
लोकेशन सिरसा
– सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की भी हुई समीक्षा
सिरसा, 28 जनवरी।
सडक़ दुर्घटना के बाद संबंधित एजेंसियां सडक़ की तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए विश्लेषण जरूर करें ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके। ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में दुर्घटनाओं के कारणों को जानने के साथ ही दुर्घटना संबंधित क्षेत्र में समाधान के उपायों पर विचार मंथन किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जोगेवाला टोल टैक्स भारतमाला हाईवे पर सीमेंट कंक्रीट के पत्थर से बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में निर्देश दिए कि जिसकी भी लापरवाही है, उसकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाए। उन्होंने डबवाली-कालांवाली रोड पर जलालआना कट के समीप पेड़ों की छंटाई करने के निर्देश दिए गए। बस स्टैंड ओढां के बाहर रोड के क्षतिग्रस्त होने पर निर्देश दिए गए कि 15 दिनों में रोड को ठीक किया जाए। डबवाली से मलोट रोड पर नेशनल हाईवे की सडक़ क्षतिग्रस्त होने के संबंध में नेशनल हाईवे प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि जल्द इसका टेंडर लगवा दिया जाएगा। बैठक में अनाजमंडी, ओढां रोड, कालांवाली में पेचवर्क करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बाजेकां के समीप सडक़ के साथ लगती पुलिया को ठीक करने तथा रंधावा व गुडियाखेड़ा में भी जल्द पुलिया को ठीक करने के साथ यातायात के संकेतक लगाने को कहा गया। शहर के अवैध कटों से संबंधित शिकायत पर कहा गया कि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ट्रेफिक व पीडब्ल्यूडी अधिकारी से संपर्क कर निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करें और जो अवैध कट गलत ढंग से बने हुए हैं, उनके हटाने संबंधी अपनी रिपोर्ट दें। गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम डबवाली के समीप 500 मीटर के दायरे में कई दुर्घटनाएं होने संबंधी रिपोर्ट पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र में कई स्थानों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र बोर्ड लगाने, वाहनों की गति कम रखने संबंधी जागरूकता बोर्ड लगाए जाने को कहा। इसके अलावा यहां स्पीड ब्रेकर बनाए जाने के संबंध में भी बैठक में चर्चा हुई। साथ ही कट आई, जेब्रा क्रॉसिंग या रंबल स्ट्रिप (वाहन गति रोधक) लगाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सुखचैन गांव के समीप रोड़ी रोड पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र में ट्रैफिक संबंधी चेतावनी बोर्ड लगाने, कट आई व रंबल स्ट्रिप लगाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के संबंधी में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर स्कूल वाहनों की जांच की जाए और कमियां पाई जाए उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
इस अवसर पर आरटीए संजय बिश्नोई, कालांवाली एसडीएम मोहित कुमार, डीएसपी संजीव कुमार, जिला वन अधिकारी सतीश कुमार, रोडवेज महाप्रबंधक अनीत कुमार, बिजली निगम के एक्सईएन धीरज कुमार, मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन तरुण कुमार, उप सिविल सर्जन डा. संदीप सिंह, सिरसा नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमनलता, डबवाली नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार, मार्केट कमेटी कालांवाली के सचिव गिरधारी लाल, नगरपालिका ऐलनाबाद के सचिव रविंद्र सिंह, एनएचएआई से सुभाष भांभू, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।








