A2Z सभी खबर सभी जिले की

_भरी बस कन्डेक्टर की,खाली बस कलक्टर की…….._ पंडित सत्यनारायण शर्मा महामंत्री

आगरा संवाददाता बहादुर सिंह की रिपोर्ट

आगरा ….. आज दिनांक: 06/08/2025 को यू पी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनियन (उ प्र) ,रोडवेज कर्मचारी कल्याण संघ (उ प्र) , सैंट्रल वर्कशाप कर्मचारी संघ (उ प्र), तीनों संगठनों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ईदगाह बस स्टेशन स्थिति यूनियन भवन पर सम्पन्न हुई, बैठक में तीनों संगठनों के वरिष्ठ श्रमिक नेताओं ने भाग लिया। बैठक में सभी नेताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज रोडवेज की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है, जिस कारण रोडवेज का भविष्य खतरे में दिख रहा है, साथ ही रोडवेज की आय कम होने के कारण चालक/परिचालकों के वेतन से कटौती की जा रही, जो बहुत ही चिंतनीय है, इस पर तीनों संगठनों के नेताओं का कहना था कि रोडवेज जिस तरह दिन प्रतिदिन आर्थिक रूप से कमजोर हो रही है उसका मुख्य कारण प्राईवेट डग्गेमार वाहनों का अवैध संचालन है,जो उ प्र सरकार के आदेशों के विपरीत निरंकुश होकर धड़ल्ले से राष्ट्रीयकृत मार्गो पर *पुलिस+ आर टी ओ+ प्राईवेट माफियाओं के संयुक्त गठजोड़* से चल रही है।ये अवैध प्राईवेट बसें रोडवेज के बस स्टेशन, ईदगाह, बिजली घर,आई एस बी टी,एवं बाह जैसे मुख्य बस स्टेशनो से प्राइवेट बस मालिक अपनी गुंडागर्दी के बल पर यात्रियों को कम किराये का प्रलोभन देकर ले जा रहे हैं, रोडवेज के चालक परिचालको के साथ मारपीट करते हैं इन्हें *पुलिस+ आर टी ओ* का पूरा संरक्षण मिला हुआ है, इस तरह सरकार एवं रोडवेज के राजस्व की खुली लूट कर रहे हैं, जबकि उ प्र शासन के स्पष्ट आदेश है कि कोई भी प्राइवेट डग्गेमार रोडवेज बस स्टैंड के 01किलोमीटर के दायरे में प्राइवेट बस खड़ी नहीं होगी और न ही यात्री उठायेंगी लेकिन आज प्राईवेट बसें रोडवेज बस स्टैंड के पास खड़ी हो कर धड़ल्ले से यात्री उठा रही है,जो सरकार के दिशा-निर्देशो का खुला उल्लंघन किया जा रहा है,यही नहीं रोडवेज बस स्टैंडों के पास दर्जनों *अबैध ट्रैवल एजेंसी* बनी है जो स्टेज वाइज यात्री टिकिट बुक कर लूट कर रहें हैं, प्राईवेट माफियाओं का पूरे शहर में जाल बिछा हुआ है,जो रोडवेज के मुख्य मार्ग आगरा से जगनेर , तांतपुर, धौलपुर,बाह , पिनाहट,समसाबाद, राजाखेड़ा, फ़िरोज़ाबाद, एटा, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, दिल्ली, नोएडा, जयपुर, फतेहपुर सीकरी, भरतपुर आदि राष्ट्रीयकृत मार्गो पर धड़ल्ले से डग्गेमार बसें सैकड़ों की संख्या में संचालित हो रही है, आगरा शहर के मुख्य यात्री पाइंटों पर इन *प्राइवेट डग्गेमारो* ने भी अपना कब्जा कर लिया है,जिन पर रोडवेज बसों में बैठे यात्रियों को जबरन उतार कर लें जाते हैं , *प्राइवेट डग्गेमार बस माफियाओं की इस गुंडागर्दी* का कुप्रभाव सीधा रोडवेज विभाग एवं विभागीय चालक परिचालकों को भुगतना पड़ रहा है, रोडवेज विभाग में इस समय हड़कंप मचा हुआ है कर्मचारी आक्रोशित हैं सड़कों पर आकर आन्दोलन के लिए उतारूं है, परिवहन निगम में शान्ती भंग होने की प्रबल संभावना बनती जा रही है,जिले में शान्ती बनायें रखनें के लिए रोडवेज नेताओं ने जिलाधिकारी महोदय जनपद आगरा से इस समाचार पत्र एवं मीडिया के माध्यम से अपील की है कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन/आदेश का पालन करने के लिए समय रहते सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करने का कष्ट करें। जिससे रोडवेज विभाग/ कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सके । अन्यथा की स्थिति में आगरा रोडवेज का आक्रोशित कर्मचारी एक जुट होकर ” *भरी बस कंडक्टर की – खाली बस कलक्टर की* ” नारे के साथ खाली बसें कलेक्ट्रेट ले जाकर कभी भी जिलाधिकारी महोदय को बसों की चाबी सौंप दी जायेगी, और रोडवेज से खिलवाड़ एवं डग्गेमार बस माफियाओं की खुली गुंडागर्दी को रोडवेज का कर्मचारी अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा । बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सर्व श्री, पंडित सत्यनारायण शर्मा प्रांतीय महामंत्री यू पी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनियन (उ प्र)👆श्री रामनरेश शर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष, श्री नरेश कुमार (भोला) क्षेत्रीय मंत्री रोडवेज कर्मचारी कल्याण संघ (उ प्र)👆श्री भानू प्रताप सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष सैंट्रल रीजन वर्कशाप कर्मचारी संघ (उ प्र)👆श्री राजकुमार गौतम क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं श्री रवेंद्र कुमार क्षेत्रीय मंत्री यू पी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनियन आगरा 👆 श्री केशव प्रसाद उपाध्यक्ष रोडवेज कर्मचारी कल्याण संघ 👆श्री राकेश कुमार राजपूत जिलाअध्यक्ष अखिल भारतीय असंगठित मजदूर यूनियन आगरा 👆श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा अध्यक्ष एवं श्री सरीफ खान महामंत्री जिला ट्रेड यूनियन काउंसलिंग आगरा 👆श्री धरमजीत सिंह अध्यक्ष भवन निर्माण संगठन आगरा 👆श्री चौधरी डालचंद महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन आगरा 👆श्री चौधरी पुष्पेन्द्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान मजदूर यूनियन 👆आदि ने रोडवेज संगठन प्रतिनिधियों को अपना समर्थन दिया और खुले शब्दों में सभी सहयोगियों ने कहा इस धर्म युद्ध में हम रोडवेज कर्मचारीयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहेंगे।अवैध संचालन, डग्गेमारी बन्द करो।नारे के साथ बैठक का समापन किया गया।

भवदीय

*पंडित सत्यनारायण शर्मा*

प्रांतीय महामंत्री

यू पी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनियन (उ प्र )

वंदे भारत लाइव  न्यूज़ टीवी

9675750446

Back to top button
error: Content is protected !!