
खबर बदायूं जिले से बुद्ध पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई कछला गंगा घाट में आस्था की डुबकी । आज ब्रह्मूर्ति में गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने अपने अपने निजी वाहनों से आकर हर हर महादेव के उदघोष जयकारे के साथ लगाई पतित पावनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई श्रद्धालुओं ने मां गंगा पूजा अर्चना की और असहाय लोगों की सहायता की । कछला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड और वाहनों की जाम की स्थिति देखी गई।










