
ABVP इटावा जिले की सैफई इकाई द्वारा सम्मान समारोह’
का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों व खेल, कला के क्षेत्र में अग्रणी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरिता भदौरिया जी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ पी. के. जैन जी (कुलपति उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई, इटावा), अभाविप की प्रान्त छात्रा प्रमुख डॉ अरुणा दुवे जी, जिला शासकीय अधिवक्ता श्री शिवकुमार शुक्ला जी, पूर्व प्रान्त सहमंत्री अक्षय चौहान जी, कार्यक्रम संयोजक अन्नू राजावत जी की प्रमुख उपस्थिति रही।



