A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

विकास खण्ड बावन में चुनाव पाठशाला/मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

हरदोई। विकास खण्ड बावन के ग्गाम पंचायत कौढ़ा के प्रा० पाठशाला कौढ़ा एवं उच्च प्रा० वि० कौढ़ा के बूथ संख्या 357, 358, ज०हा० कौढा के बूथ संख्या 353, 354, 355, 356 तथा प्रा०पा० काशीपुर के बूथ संख्या 349, 350 पर चुनाव पाठशाला का आयोजन डा० राम प्रकाश खण्ड विकास अधिकारी बावन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, तथा मतदाता शपथ दिलायी गयी। चुनाव पाठशाला में उपस्थित मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु समस्त परिवार को प्रातः 7रू00 बजे एक साथ वोट डालने हेतु निर्देशित किया गया, तथा अन्य कार्यों को बाद में किया जाये। ग्राम वासियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि दिनांक 13.05.2024 को मतदान दिवस के दिन सर्वप्रथम समस्त मतदाता अपने परिवार के साथ वोट डालने का कार्य करेगें, उसके बाद अन्य कार्यों को निपटायें। ग्राम वासियों द्वारा बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान किये जाने का आश्वासन भी दिया गया। बूथों पर जागरूकता हेतु कलेण्डर का वितरण किया गया, तथा चुनाव पाठशाला के बाद ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। पा०पा० अनंगबेहटा के बूथ संख्या 293, 294, 295, प्रा० पा० सथरा के बूथ संख्या 352, जू० हाई स्कूल के बूथ संख्या 351 का निरीक्षण किया गया, तथा सचिवों को बूथों में साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये ।
उक्त के अतिरिक्त ग्राम पंचायत पकरी के बूथ संख्या 212, 213, प्रा०पाठ० मझिगवां के बूथ संख्या 19, प्रा०पा० गजहथन के बूथ संख्या 31, पा० पा० समुदा के बूथ संख्या 88, प्रा०पा० फूलबेहटा के बूथ संख्या 348, में मतदाता शपथ दिलायी गयी, तथा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डॉ० राम प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी बावन, श्री मिथिलेश कुमार, सहा० विकास अधिकारी सांख्यिकीय, श्री आनन्द सिंह, श्री रमेश कुमार वर्मा, सचिव, प्राधानाध्यापक के साथ अन्य शिक्षक / शिक्षिकाऐं एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!