झाबुआमध्यप्रदेश

ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पर शिव महापुराण का पंच कुंडी यज्ञ के साथ हुआ समापन

बारह ज्योतिर्लिंग का महत्व बताया सात दिन तक शिव भक्तों ने किया रसपान

सारंगी/अमित पाटीदार 

ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पर संगीत मय शिव महापुराण कथा का वाचन देपालपुर से पधारे पंडित श्री गोपाल कृष्ण जी गोस्वामी के द्वारा संगीत मय शिव महापुराण का वाचन कर श्रोताओं को सुनाया गया कथा समापन पर पंडित जी ने सभी शिव भक्तों को रुद्राक्ष एवं बिल पत्र व्यास पीठ से अपने हाथों से वितरित किए प्रतिदिन कथा में पंडित जी द्वारा विस्तार पूर्वक शिव महापुराण कथा का महत्व बताया गया इन सात दिनों में शिव महापुराण कथा में बारह ज्योतिर्लिंग,शिव पार्वती विवाह रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश जी के साथ देवताओं का वर्णन सुनाया गया पंडित जी ने बताया सत्संग में जाकर कथा सुनकर पुण्य लाभ लेना चाहिए


शिव महापुराण कथा पूर्ण होने पर पंच कुंडी यज्ञ में शिव भक्तों ने आहुतियां देकर धर्म लाभ लिया इन सात दिनों में हजारों शिव भक्तों ने कथा पंडाल में पहुंचकर कथा सुनकर धर्म लाभ लिया प्रतिदिन महाप्रसादी का वितरण अलग-अलग शिव भक्त द्वारा लाभ लिया गया
महा आरती एवं महाप्रसादी का वितरण किया गया
कथा समापन के पश्चात पंडित र जी रथ में बिठा कर ढोल बैंड बाजे के साथ पूरे नगर में भव्य जुलूस निकाला गया पूरे नगर में शिव महापुराण कथा का एवं पंडित जी का स्वागत किया गया
आयोजक समिति ने सभी शिव भक्तों का आभार माना

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!