A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमहाराष्ट्रमुंबई

देवेंद्र होंगे महाराष्ट्र CM पद का चेहरा? महाराष्ट्र BJP चीफ बावनकुले ने दिया बड़ा बयान

NDA की तरफ से मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा इसपर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान सामने आया है.

निलेश सुरेश मोकले – मुंबई [महाराष्ट्र]

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लिए महायुति (NDA) ने कमर कस ली है. अब मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इसपर चर्चाएं शुरू हो गई है. सीएम फेस पर अब बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का भी बड़ा बयान सामने आया है.

बावनकुले ने कहा कि इस बारे में अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व और गठबंधन के सहयोगी दल इस बारे में फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में उनकी पार्टी के नेता रहेंगे. बावनकुले मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के कोर समूह की बैठक में शामिल होकर लौटने के बाद नागपुर हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी नेताओं ने राज्य में बीजेपी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की महायुति के कमजोर प्रदर्शन पर बात की और इस बारे में भी चर्चा की गई कि विपक्षी गठजोड़ महा विकास आघाडी (एमवीए) की तुलना में उसका वोट प्रतिशत 0.3 प्रतिशत कम क्यों रह गया.

हाल में हुए लोकसभा चुनाव में महायुति को महाराष्ट्र की 48 में से 17 सीट पर ही जीत मिली जहां बीजेपी की सीट संख्या पिछली बार की 23 सीटों से काफी कम होकर नौ रह गईं. वहीं कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के एमवीए गठजोड़ ने 30 सीट पर जीत हासिल की.

बावनकुले ने कहा, ‘‘हमने इस बारे में विचार-विमर्श किया कि हम आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में इस अंतराल को कैसे पाट सकते हैं.’’

क्या फडणवीस सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे, इस प्रश्न पर बावनकुले ने कहा कि उनका ध्यान महाराष्ट्र की जनता के विकास पर है, जबकि एमवीए में ऐसा नहीं है जहां मुख्यमंत्री पद के पांच-छह उम्मीदवार हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘जब इस बारे में फैसले की जरूरत होगी तो हमारा केंद्रीय नेतृत्व, महाराष्ट्र प्रभारी भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव तथा महायुति के नेता एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार साथ में बैठेंगे और फैसला करेंगे.’’

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!