A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेछिंदवाडाजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

निर्मला सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय में योग दिवस मनाया गया

✍️मंडला से हेमंत नायक ✍️ अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में निर्मला सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय में योग दिवस मनाया गया।

  • आंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘आंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। भारत के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अन्दर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो किसी प्रस्तावित दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ में पारित करने के लिए सबसे कम समय है।
  • योग दिवस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, प्रवीण वर्मा रामभजन मरकाम, कपिल वर्मा, प्राचार्य सिस्टर ललिता कुजूर, प्रमिला मिश्रा, सोनाली कछवाहा, सि. सविता, निदा अख्तर, नायला नाज, पीटीआई प्रथम चौकसे, रेशमा बरा, प्रकाश भवेदी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे।
  • इस दौरान संजय कुशराम एवं प्रवीण वर्मा द्वारा द्वारा बच्चों को जीवन शैली को स्वस्व बनाने के लिये योग का महत्व बताते हुये इसे अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का प्रोत्साहन दिया। इस योग दिवस में कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं के साथ कक्षा शिक्षक भी सम्मिलित हुये। रामभजन मरकाम द्वारा बच्चों को योग के सभी सोपान के महत्व से अवगत कराये हुये योग कराया।
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!