A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

पहली बरसात में ही खुल गई नगर परिषद की आव्यवस्थाओं की पोल “जगह–जगह भरा पानी

*पहली बरसात में ही खुल गई नगर परिषद की आव्यवस्थाओं की पोल
“जगह–जगह भरा पानी

गाडरवारा । (सालीचौका ) जून माह की पहली बारिश में ही नगर परिषद के कई वार्डो में बड़ी मात्रा में पानी भर गया है क्योंकि नालिया जाम पड़ी हुई हैं, जगह–जगह कीचड़ के साथ कूड़ा कचरा पड़ा हुआ है, गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, मच्छर पनप रहें हैं, वार्ड नंबर 04 में कन्या शाला के नजदीक तालाब को ओवर फ्लो नाला से भी नहीं जोड़ा गया जिससे राहगीरों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l
परिषद् के जिम्मदारो को बरसात के पहले पर्याप्त समय मिला था जो व्यर्थ गवां दिया फिर भी पिछले वर्षों के अनुसार इस वर्ष भी कोई भी तैयारी नहीं की गई l वर्ष 2023 में परिषद् के जिम्मेदारों द्वारा एक विडियो भी जारी किया गया था जिसमे सार्वजनिक माफी मांगते हुए कहा गया था कि हम अगले वर्ष 2024 में बारिश से होने वाली परेशानियों से बचाव की पूर्व तैयारी करके रखेंगे परंतु वास्तिवक्ता कुछ और ही है कथनी और करनी में काफी अंतर देखने को मिल रहा है l ऐसी स्थिती नगर के कई वार्डो में बनी हुई परंतु दबंगों के सामने कोई आगे नहीं आता, नगर के आम नागरिक नगर के कई पार्षदों की निष्क्रियता से काफ़ी खफा नजर आ रहे हैं l नगर का विकास भी कहीं नज़र नहीं आ रहा, यात्रियों के लिए एक बस स्टेंड तक नहीं है ना कई वार्डो में कचरा पेटी, ना वृद्जनों के बैठने की सीमेंट कि कुर्सी नजर आ रही हैं l इसी श्रृंखला में रानी अवंतिबाई वार्ड क्रम: 04 के निवासी भाजपा नेता प्रखर राय* के निवास पहुंचे जहां वार्डवासियों ने उनकी समस्याओं को लेकर श्री राय* को शिकायत पत्र सौंपा l इस संबंध में श्री राय* ने संबंधित अधिकारियो से चर्चा कर शीघ्र समस्या के निदान हेतु उचित कदम उठाने के लिए कहा, नगर सीएमओ श्री शर्मा का कहना है कुछ ही दिनों में समाया का निराकरण कर दिया जाएगा।
गौरतलब है की जनसेवक प्रखर राय पिछले 14 वर्षों से निरंतर निस्वार्थ प्रति सप्ताह अपने क्षेत्रीय जनता की आम समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई करते आ रहे हैं l

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!