A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकृषिक्राइमक्रिकेटखेलगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनलाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

केतार बीडीओ तथा थाना प्रभारी ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

केतार प्रखंड अंतर्गत मानक पदार्थ एवं नशा मुक्ति को लेकर थाना प्रभारी एवं बीडीओ ने चलाया जागरूकता अभियान

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा केतार प्रखंड अंतर्गत मानक पदार्थ एवं नशा मुक्ति को लेकर थाना प्रभारी एवं बीडीओ ने चलाया जागरूकता अभियान।

इस अभियान में थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी एवम बीडीओ ने लोहिया समता हाई स्कूल एवं मध्य विद्यालय केतार के बच्चों के बीच नशा से होने वाले कुप्रभाव पर जानकारी दी।साथ ही इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बताया और कहा की नशा किसी भी प्रकार का हो व्यक्ति को विनाश और निर्धनता की वृद्धि तथा मृत्यु के द्धार खोलता है। इसके कारण आज कितने परिवार टूट रहे हैं। आज का युवा शराब और हेरोइन जैसे मादक पदार्थो का नशा ही नहीं बल्कि कुछ दवाओं का भी इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहा है। आज के समय में खासकर युवा वर्ग में नशा करने की लत लग गई है। जिससे छुटकारा पाना मुश्किल हो चुका है, एक दूसरे को नशे की कुरीतियों से दूर रहने को लेकर प्रेरित करने की जरूरत है। जिस घर में एक भी व्यक्ति नशा करने वाले हो जाते हैं उस घर का विनाश हो जाता है।

वहीं इस मौके पर डॉ. छोटे शर्मा, शिक्षक जवाहर दुबे,दिलीप महत्ता, अनिल राम, गौतम पाल, सोनू सिंह, विकेश कुमार, अंगद कुमार, प्रतिमा कच्छप, मध्य विद्यालय केतार के शिक्षक संतोष कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!