A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशदेशबदायूँ
Trending

उत्तरप्रदेश के बदायू जिले मै लगेगा एक माह का रोजगार मेला

24 जून से 2 दिवसीय एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड के द्वारा हो रही है आपके जिला बदायूं में सुरक्षा सैनिक , सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की भर्ती*
15 विकास खण्डों पर सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें 01 सलारपुर विकास खण्ड में 2 दिन और उझानी ब्लॉक में 1 दिन का रोजगार शिविर आयोजित किया जा चुका है अभी 1 दिन का 27 जून उझानी ब्लॉक में हैं जिसमें अभ्यर्थीयो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया 50 अभ्यर्थी आये और 16 अभ्यर्थीयो का चयन किया गया है चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं प्रशिक्षण एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेंटर सेलाकुई अटक फार्म महादेव पुरम गली नंबर 10 में जाना है और प्रशिक्षण उपरांत सभी जगह तैनात किया जाएगा शेष 13 विकास खण्डो में रोजगार शिविर आयोजित किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को यह जानकारी नहीं हो पाई है या अपना पंजीकरण नहीं करा पाए हैं वह 27 जून को उझानी ब्लॉक,28 एवं 29 जून कादरचौक ब्लॉक ,01 एवं 02 जुलाई को म्याऊं ब्लॉक,03 एवं 04 जुलाई को उसावां ब्लॉक,05 एवं 06 जुलाई को जगत ब्लॉक, 08 एवं 09 जुलाई को बजीरपुर ब्लॉक,10 एवं 11 जुलाई को बिसौली ब्लॉक,12 एवं 15 जुलाई को आसाफपुर ब्लॉक,16 एवं 17 जुलाई को सहसवान ब्लॉक,18 एवं 19 जुलाई को दहगवां ब्लॉक,20 एवं 22 जुलाई को इस्लामनगर ब्लॉक,23 एवं 24 जुलाई को अम्बियापुर ब्लॉक,25 एवं 26 जुलाई को दातागंज ब्लॉक और 27 एवं 29 जुलाई को समरेर ब्लॉक में एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड देहरादून के द्वारा आयोजित भर्ती शिविर कैम्प में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
बदायूं। सीडीओ मुख्य विकास अधिकारी श्री केशव कुमार ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एस0आई0एस0 इंडिया लि0 के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एस0आई0एस0 इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जा रही है। शिविर का आयोजन विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार ब्लॉको में आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण की तिथि निर्धारित की गयी है। साथ ही किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं। भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। जहा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है। जिसके लिए उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है, जिसमें तिथिवार और जगह निर्धारित कर दिया गया है जो कि उपरोक्त है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 जमा करना होगा व सुरक्षा अधिकारी के लिए 500 रू0 जमा करना होगा पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई,बोनस, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि, समय समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है। विशेष जानकारी के लिए संस्था के अधिकृत वेबसाइट http://www.ssciindia.com/ को देखा जा सकता है। या 9592903771 सम्पर्क कर सकते हैं

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!