A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी के जिला संघ कार्यकारिणी एवं परिषद की बैठक सम्पन्न

श्रवण साहू,धमतरी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त टी आर जगदल्ले के निर्देशन तथा विनोद पाण्डेय जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता व डी के साहू जिला सचिव के नेतृत्व मे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी के जिला संघ कार्यकारिणी एवं परिषद की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आहूत की गई। बैठक का शुभारंभ डी के साहू जिला सचिव के द्वारा ईश प्रार्थना से किया गया । तत्पश्चात जिला सचिव के द्वारा वर्ष 2024- 25 हेतु वार्षिक कार्य योजना को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

वार्षिक कार्य योजना अनुसार 28 जून 2024 से 28 जुलाई 2024 तक जिला संघ सदस्यता कार्यक्रम संवर्गवर अंतिम प्रकाशन माह जुलाई में तृतीय सोपान परीक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विकासखंड कुरूद में आवासीय, 7 जुलाई 2024 को जिला, विकासखंड एवं विद्यालय स्तर पर वृहद वृक्षारोपण, बैज परीक्षक एवं प्रशिक्षक की बैठक,अप्रशिक्षित स्काउटर गाइडर के लिए रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन, विकासखंड स्तर पर दल पंजीयन नवीनीकरण अंशदान ओ वाईएमएस ऑनलाइन पंजीयन हेतु कार्यशाला का आयोजन, माह अगस्त में विकासखंड स्तर पर द्वितीय सोपान परीक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एवं दिनांक 22 अगस्त को जिला संघ निर्वाचन, राज्यपाल पुरस्कार हेतु लॉग बुक का परीक्षण, माह सितंबर में अप्रशिक्षित स्काउटर गाइडर हेतु बेसिक प्रशिक्षण का आयोजन , माह अक्टूबर मे गांधी जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन तथा गंगरेल एवं अंगार मोती माता मंदिर में सेवा कार्य का आयोजन,माह नवंबर में जिला स्तरीय स्काउटर- गाइडर हेतु हाईक जगन्नाथ पुरी उड़ीसा, स्काउट गाइड स्थापना दिवस अलंकरण समारोह का आयोजन जिसमें प्रत्येक विकासखंड के उत्कृष्ट एक स्काउटर व एक गाइडर को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

माह दिसंबर में कब -बुलबुल उत्सव का आयोजन, रोवर- रेंजर समागम तथा साइकिल हाईक का आयोजन, माह जनवरी में शहीद दिवस व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय स्तर पर, माह फरवरी में स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिवस के अवसर पर 22 फरवरी 2024 को चिंतन दिवस का आयोजन किया जायेगा।

लक्ष्मण राव मगर कार्यालय आयुक्त ने कहा की स्काउटिंग का मुख्य उद्देश्य शिक्षक व बच्चों का सर्वांगीण विकास है। साथ ही बच्चों को समाज के योग में बनाकर समाज में सहभागिता के लिए प्रेरित करना। इसके अलावा 2024-25 मे स्काउट गाइड हेतु शासकीय शुल्क ₹50 प्रति विद्यार्थी की दर से लिया जायेगा। प्रत्येक विद्यालय को अपने दर्ज संख्या के अनुसार प्राप्त होने वाले स्काउट गाइड शुल्क का 40% राज्य अंशदान, 15% जिला अंशदान व 5% विकासखंड अंशदान के रूप में जमा करना होगा । विद्यालयों को समस्त अंशदान एकमुश्त डीडी बनाकर अपने अधीनस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दल पंजीयन प्रपत्र के तीन प्रति के साथ जमा करना होगा। विनोद पांडे जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउटिंग की गतिविधियां बच्चों को अंदर से सुसज्जित एवं व्यवस्थित करने का एक सशक्त माध्यम है साथ ही सेवा भाव को विकसित कर बच्चों को राज्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तैयार किया जाता है। स्काउटिंग का संगठन सदैव ही समाज को सेवा के लिए प्रेरित करता है। बैठक को वनिता मगर, नम्रता पाठक, गणेश साहू, नीरज रणसिंह, प्रकाश राय , माहेश्वरी ध्रुव आदि ने संबोधित किया।

बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। बैठक का संचालन डी के साहू जिला सचिव ने किया। बैठक में विनोद पांडे जिला अध्यक्ष, संजय जैन, नीरज रणसिंह, गणेश साहू , वनिता मगर , नम्रता पाठक, अंजली दुबे उपाध्यक्ष, लक्ष्मण राव मगर कार्यालय आयुक्त, माहेश्वरी ध्रुव सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी, गोविंद मगर आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, हनुमान वर्मा कोषाध्यक्ष, नेमलाल गंगेले डीओसी स्काउट, जीवन लाल साहू डीटीसी टिकेश्वर पांडे सह सचिव, रजनी जगताप संयुक्त सचिव, योगेश्वर साहू, भारत लाल साहू वरिष्ठ सलाहकार, दिनेश्वरी नेताम जनपद पंचायत अध्यक्ष नगरी, प्रकाश राय प्राचार्य डाइट नगरी, गायत्री बोदले, थानेश्वर साहू , अमित कंवर, भुवन लाल यादव , भूपेंद्र सोनी, प्रतिभा रॉबर्ट, ललिता पटेल, मंजूषा साहू, मानसिंह कपूर, मोहित बनपेला, दुधेश्वर साहू सचिव नगरी, राजेश तिवारी, मनीषा शर्मा प्राचार्य, ललिता साहू, दीनानाथ पांडे,जे रामकरण , गणेश्वर साहू, हेमंत साहू, हिरेंद्र साहू, नीलकमल आदि उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!