A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकृषिछत्तीसगढ़धमतारीमनोरंजन

जनपद पंचायत के सामान्य सभा से सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी नदारद, वृक्षों की अवैध कटाई से संबंधित नहीं मिलीं कोई जानकारी, सदस्यों में आक्रोश

वन स्थायी समिति की बैठक एक सप्ताह के भीतर आयोजित करने के निर्देश

श्रवण साहू, कुरूद/धमतरी। जनपद पंचायत कुरुद के सामान्य सभा मे इस बार वृक्षों की कटाई का मुद्दा हावी रहा।बैठक में वन विभाग के अधिकारी नदारद रहे। वन विभाग के सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी को अवैध वृक्षों की कटाई एवं सड़क निर्माण के दौरान काटे गए पेड़ो की जानकारी व चालान कार्यवाही से वसूली की राशि पटल पर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया किंतु संबंधित अधिकारी उपस्थित नहीं होने एवं उनके प्रतिनिधि द्वारा जानकारी नहीं देने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।

बता दें कि सामान्य सभा का सम्मेलन श्रीमती शारदा लोकनाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्षता में 26.06.2024 को जनपद पंचायत के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। एडीबी लोन 3 तहत अंतर्गत किस-किस मध्य से राशि प्राप्त हुआ उसे राशि की जानकारी विगत तीन माह से बैठक नहीं होने के कारण अप्राप्त है। आगामी बैठक विभाग अंतर्गत समस्त योजनाओं की जानकारी सहित उपस्थित होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया साथ ही वन स्थाई समिति की बैठक एक सप्ताह के भीतर आयोजित कर उचित कार्रवाई हेतु शासन को संप्रेषित करने निर्देशित किया गया।

मत्स्य अधिकारी कुरूद ने मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी पटल पर प्रस्तुत किया। योजनाओं की अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर वाला लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया।कृषि विभाग द्वारा सभी कृषि केंद्रों में बीज खाद अमानक का निरीक्षण कराकर रिपोर्ट आगामी बैठक में पटल पर प्रस्तुत करने हेतु वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया साथ ही मानक खाद बीज वितरण करने हेतु वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी भवनों की रखरखाव के संबंध में निरीक्षण कर कर रिपोर्ट आगामी बैठक में पटल पर प्रस्तुत करने निर्देशित किया एवं जनप्रतिनिधि के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में न्यौता भोज कराने हेतु परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया।

राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में नाडेप सोख्ता गड्ढा एवं सभी शासकीय भवनों तालाबों, नालाओं में वृक्षारोपण साथ ही सार्वजनिक जगहों में वृक्षारोपण हेतु कार्यक्रम निर्धारित करने निर्देशित किया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम, जल जगार कार्यक्रम अंतर्गत किया जाना प्रस्तावित है। जिससे ग्रामवासियों को जागरूक करने हेतु इस विषय पर जानसिंह यादव द्वारा पटल में रखकर सर्वसम्मति से पारित किया गया । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत पूर्व में प्रस्तावित सभी निर्मित मुक्तिधाम क्षेत्र में हैंडपंप खनन कार्य कर उपाध्यक्ष को अवगत कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत में नया पानी टंकी सहित सभी जगह निर्माण हुआ है जिसमें पानी व्यवस्था नहीं है, तत्काल पानी व्यवस्था हेतु वाटर सोर्स निर्माण के लिए कार्य योजना बनाकर अवगत कराने तथा उच्च कार्यालय को संप्रेषित करने हेतु विधायक प्रतिनिधि गौकरण साहू द्वारा निर्देशित किया गया एवं विकासखंड अंतर्गत हाई जोन में रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करने निर्देशित किया गया।

मेधावी विद्यार्थियों का 15 अगस्त को होगा सम्मान :
विकासखंड खण्ड शिक्षा विभाग अंतर्गत 12वीं एवं 10वीं बोर्ड में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान कार्यक्रम जनपद द्वारा किया जाने हेतु अध्यक्ष शारदा साहू द्वारा अनुमोदन किया गया उक्त कार्यक्रम 15 अगस्त को किया जाएगा सभी प्रत्येक स्कूलों में पालक सम्मेलन करने व पढ़ाई की स्तर में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में श्रीमति शारदा लोकनाथ साहू अध्यक्ष, जानसिंग यादव उपाध्यक्ष, सदस्यगण श्रीमती परमेश्वरी साहू, रविंद्र कुमार साहू, श्रीमती चंद्रलता कोसले, श्रीमती पदमा साहू, पुरुषोत्तम सिंह, हूमेंद्र कुमार, संतोष कुमार, गजेंद्र साहू, श्रीमती धर्मिन साहू,श्रीमती गीता बाई ध्रुव, श्रीमती तामेश्वरी साहू, लोकेश कुमार साहू, सुनील कुमार गायकवाड, पुरुषोत्तम साहू, दुलेश्वर सिंह ध्रुव, सुश्री टिकेश्वरी मारकंडे, गौकरण साहू विधायक प्रतिनिधि, बीआर वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरूद, सी आर साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, श्रीमती सुमन चंद्राकर मत्स्य अधिकारी, बी दीवान जल संसाधन विभाग, श्रीमती प्रतिभा सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, अर्चना सोरी आरईएचओ, मनोज कुमार पैकरा उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, डॉ भूपेंद्र सिन्हा, वेटरिनरी विभाग महेंद्र रघुवंशी डीएफटी एवं श्रीमती कुंती देवांगन पीओ मनरेगा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!