A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़धमतारी

धमतरी यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक सिग्नल में चलने का सिखाया पाठ

यातायात जागरूकता अभियान के तहत शास० उच्च०माध्य० विद्या० पोटियाडीह एवं मुजगहन में लगाया गया यातायात पाठशाला

श्रवण साहू, धमतरी। पुलिस यातायात शाखा के सउनि. चन्द्रशेखर देवांगन,सुरेश नेताम हमराह स्टॉफ के स्कूली छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होते ही राजकीय राजमार्ग 23 से लगे शास० उच्च० मा० वि० पोटियाडीह, मुजगहन में यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात सड़क संकेतों, जेब्रा कासिंग, रोड मार्किंग एवं यातायात सिग्नलों की जानकारी देते हुए बताया कि चौक चौराहों पर पहुंचने के दौरान यदि लाल बत्ती जल रही है, तो स्टाप लाईन के पीछे रूकने, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आगे बढ़ने, पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है, तो स्टाप लाईन में रूके, स्टाप लाईन पार कर चुके है, तो तत्काल आगे बढ़े बताया। छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए स्वयं के परिजन एवं पड़ौसियों को सफर के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट,मोबाईल फोन का प्रयोग करते,ओवरस्पीड, मालयान में सवारी नही बिठाने, बिना डायविंग लायसेंस के वाहन नही चलाने बताने बताया गया।

उक्त कार्यक्रम में दोनो स्कूल के 200 से अधिक छात्र-छात्राऐं, तथा मुजगहन विद्यालय के प्राचार्य ऋषिकांत सिन्हा, शिक्षक चन्द्रहास सिन्हा, बी०एल० बंजारे, नवीन कुमार साहू, रविशंकर कौशिक, प्रमोद कमलवंशी, पोटियाडीह विद्यालय से प्राचार्य अवधेश कुमार साहू, शिक्षक बसंत कुमार साहू, श्रीमती ललिता ध्रुव, श्रीमती विभा, श्रीमती गीताजंली, रूपेश साहू, यातायात से प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त, आर. गणपत डिंडोलकर, अनिल साहू, जीवन साहू, संदीप यादव, उपस्थित रहें।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!