बेतुल जिला के घोडाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर रात के समय यात्रियो का हो रहा भरपुर शोषण यात्रियो को अपने गंतव्य स्थानों तक जाने के लिये घंटो टेक्सी मे बेठकर करना पडता हे इन्तजार तीस रुपये कि जगह लिऐ जाते हे पचास रुपये एक विशेष एजेंट के दा्रा टेक्सी चालक कम सवारी होने पर यात्रियो से लेते हे ज्यादा पैसा पेसा नही देने पर यात्रियो से किया जाता हे अभद्र व्यवहार आठ दस सवारी होने पर यात्रियो को नही ले जाया जाता हे जब तक गाड़ी मे बीस सवारी नही बन जिए गाड़ी को आगे नही बढाया जाता हे इस काम मे एजेंट भी गाडी चालक का सपोर्ट करता हे पुलिस प्रशासन भी इन गाड़ी वाालो पर कोई कारवाई नही करते दस एक कि पासींग मे बीस सवारी ठुस के बेठालते हे जिसमे महिला सवारी क्षको बेठने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं पहले डब्ल्यू सीएल से बहुउद्देशीय बस ट्रेन के समय पर चलती थी जिसे अब डब्ल्यू सीएल ने बंद कर दिया हे एवं एम पीबी सारणी से भी बस चलती थी दोनो विभाग ने अपनी बस बंद कर दी हे जिसका फायदा टेक्सी वाले उठा रहे रात मे मनमाना किराया लेते है ओर ठुस ठुस कर सवारी भरते हे कोई साधन रात मे ना होने के कारण लोगो का घोडाडोंगरी रेलव स्टेशन पर यात्रियो का भरपुर शोषण हो रहा हे पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही देना समज से परे हे अधिकतर ड्डार्ईवर रात के समय दारू पीऐ मे होते हे ओर यात्रियो से करते हे अभद्र व्यवहार मामले को लेकर बेतुल पूलिस अधीछक सहित आई जी नर्मदापुरम से होगी शिकायत
- ब्यूरो रिपोर्टर
- राजेश नगदे वंदे भारत न्यूज बेतुल
2,528