Kundarki By Election – फोटोकुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मतगणना के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति में 17 टेबल लगाई जाएंगी। इनमें एक टेबल रिटर्निंग अफसर की होगी। मतगणना के दौरान दो प्रेक्षक, डीएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।जिला उप निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद ने बताया कि 23 नवंबर को मतगणना के लिए ईवीएम के साथ 14 टेबल, दो टेबल पोस्टल बैलेट के लिए और एक टेबल आरओ के लिए टेबल निर्धारित की गई है। प्रत्येक टेबल पर चार चार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। रिजर्व में भी कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी तैनात रहेंगेशनिवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से किसी बाहरी व्यक्ति को हाल के अंदर जाने की इजाजत नहीं करेगी। सिर्फ प्रत्याशियों के एजेंट ही अंदर मतगणना पर निगरानी रखेंगे। सभी दलों की शिकायतों की सुनवाई के लिए प्रेक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।चरण सिंह चौक से मंडी की ओर नहीं जाएंगे वाहन
पुलिस प्रशासन ने मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दीं। मतगणना के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है। चौधरी चरण सिंह चौक से लेकर मंडी समिति और प्रकाश नगर चौराहे तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। यहां से केवल पास धारक ही अपने वाहन ले जा सकेंगे।कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बुधवार को मतदान हुआ था। जिसकी मतगणना मंडी समिति में 23 नवंबर को होगी। जिसकी सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। पांच सौ पुलिसकर्मी और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में पहला आइसोलेशन होगा। जिसमें मतगणना कक्ष आएंगे।यहां पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। यहां मतगणना एजेंट और मतगणना कर्मी कर्मचारी रहेंगे। मतगणना के बाहर वाले क्षेत्र को इनडोर कार्डन बनाया गया है। यहां पुलिसकर्मी और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। यहां तक पास धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मंडी समिति के आसपास वाले क्षेत्र को आउटर कार्डन बनाया गया है।
यहां पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा। चौधरी चरण सिंह चौक, पुतलीघर रोड मोड़ पर बैरियर लगाए जाएंगे। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि चौधरी चरण सिंह चौक से प्रकाश नगर चौराहे तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मंडी समिति में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगा। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा का जायजा
सामान्य प्रेक्षक भारती होलिकेरी के साथ डीएम अनुज सिंह ने मंडी परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया। यहां स्ट्रांगरूम के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इस दौरान बुधवार को डाले गए मतों की समीक्षा भी की गई।अधिकारियों ने बताया कि पूरे मतगणना क्षेत्र को सीसीटीवी से लैस किया गया है।कुंदरकी में गश्त के डीएम और एसएसपी – फोटो : सूचना विभाग
कर्मचारियों से लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। चेकिंग के बाद स्टेशनरी के साथ एजेंटों को प्रवेश दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में मतगणना की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। 23 नवंबर को मतगणना स्थल के आठ किलोमीटर परिक्षेत्र में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। मतगणना समाप्ति के बाद मंडी खोलने की इजाजत दी जाएगी।
2,501