अम्बेडकर नगर

  • अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित 

     

     

    अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित 

    अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित अम्बेडकर नगर जिले का जिला अध्यक्ष शिवम गुप्ता को नियुक्त किया गया 

    अम्बेडकर नगर। छात्र हित की आवाज अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अनिल याग्निक एवम राजकुमार चक्रवर्ती जी के सहमति द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल जी (निर्मित द्विवेदी) द्वारा शिवम गुप्ता को उत्तर प्रदेश अम्बेडकर नगर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया

  • क्षेत्राधिकारी ने थाना मालीपुर का किया निरीक्षण,की प्रसंशा

     

     

     

     

    क्षेत्राधिकारी ने थाना मालीपुर का किया निरीक्षण,की प्रसंशा

    संवा शिवम गुप्ता 

     अम्बेडकर नगर। जनपद के मालीपुर थाने के अ र्ध वार्षिक निरीक्षण के दौरान अभिलेख तथा थाने के कार्यालय से लेकर पूरे थाना परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया।सीओ ने मालखाना में सुरक्षित रखे सामानों व साक्ष्यों को देखा और उसका मिलान कराया। इस दौरान रजिस्टर में कमी पाए जाने पर सुधारने की नसीहत दी। सीओ ने परिसर की साफ सफाई के साथ पुलिस कर्मियों के लिए बन रहे आवास और कार्यालय को देखा और ठेकेदार को समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। आगंतुक रजिस्टर, उनकी समस्याओं और उस पर लगाई गई आख्या से मिलान कराया। रजिस्टर में दर्ज कुछ पीड़ितों से मोबाइल पर बात कर पुलिस के व्यवहार के प्रति जानकारी ली। लंबित विवेचना, मुख्यमंत्री संदर्भित शिकायतों के गुणवत्ता परक निस्तारण का आदेश दिया। मेस के निरीक्षण में भोजन की गुणवत्ता देखा। इस दौरान थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी समेत अन्य उपनिरीक्षक और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

  • जय डायग्नोस्टिक सेंटर के सानिध्य में आयुष मल्टीपल हॉस्पिटल बसखारी में हुआ दर्दनाक हादसा

    अम्बेडकर नगर 

    जय डायग्नोस्टिक सेंटर के सानिध्य में आयुष

    मल्टीपल हॉस्पिटल बसखारी में हुआ दर्दनाक हादसा जच्चा_बच्चा दोनों की मृत्य ऑपरेशन के समय जिससे पीड़ित परिवार के लोग मृत शरीर को बीच रास्ते पर रखकर चक्का जाम किया हुआ है पीड़ित परिवार की मांग है कि हॉस्पिटल को सीज किया जाय और हमे न्याय दिलाया जाय

  • लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे निरीक्षक,उप निरीक्षक दीवान और आरक्षी के कब होंगे तबादले

    लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे निरीक्षक,उप निरीक्षक दीवान और आरक्षी के कब होंगे तबादले

     

    अम्बेडकरनगर 

    भ्रष्टाचार से निपटने में शीशे की दीवारों वाले पुलिस थानों की भूमिका की बड़ी जोर शोर से चर्चा होती है. अब सवाल उठता है कि क्या वास्तव में ये पुलिस थाने भ्रष्टाचार कम करने में सफल रहे हैं?उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस पर लगाम कसने के लिए प्रदेश के अधिकारियों को भले ही कड़े निर्देश क्यों ना दे रहे हो लेकिन पुलिस है कि अपने रवैया में बदलाव लाने को तैयार नहीं है और खाकी का रौब दिखाकर आए दिन अवैध वसूली करवाने से नहीं चूकते है। पुलिस का यह कारनामा अनवरत जारी है।जिले में अपराध पर काबू पाने के उद्देश्य और आगामी त्यौहार पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाने के लिए एक ही स्थान पर जमे हुए निरीक्षक और उप निरीक्षक तथा सिपाहियों के स्थानांतरण आखिर कब किए जाएंगे जबकि हर थानों में अपराधों की फेरहिस्त बढ़ती जा रही है और पुलिस अंकुश नहीं लग पा रही है।कुछ थाना प्रभारियों की लापरवाही की शिकायत और कुछ चौकी प्रभारी पिछले काफी समय से एक ही चौकी पर जमे हुए है लोगों का कहना है कि लंबे समय से तैनात एक स्थान पर तैनात होने के कारण इनकी जड़े ज्यादा मजबूत हो चुकी है इसलिए इनके द्वारा क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाना असंभव हो चुका है। जनपद में आए दिन चोरी के मामले सुने जाते हैं केवल कुछ ही मामलों का खुलासा पुलिस कर पाती है नहीं तो और सब फाइल धूल फांकती रहती हैं, लोगों द्वारा यह भी कहा जाता है कि पुलिस द्वारा मोबाइल रिकवरी तो की जाती है परंतु उन मोबाइल चोरों के बारे में कभी भी अखबारों में नहीं पढ़ने को मिलता। कुछ बुद्धिजीवियों का कहना है कि जब तक निरीक्षक से लेकर दीवान और सिपाहियो जो लंबे समय से एक ही थाने और चौकी पर तैनात है उनका तबादला नहीं होगा तब तक व्यवस्था में सुधार ला पाना असंभव है।

  • कूलर लगाकर गर्मी से बचाए जाएंगे ट्रांसफाॅर्मर

    कूलर लगाकर गर्मी से बचाए जाएंगे ट्रांसफाॅर्मर

     

    अंबेडकरनगर

     भीषण गर्मी के बीच 41 विद्युत उपकेंद्रों पर लगे ट्रांसफाॅर्मर कूलर से ठंडे किए जाएंगे। यह पहल बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए किए जाने के लिए की गई है। इसी के साथ ट्रांसफाॅर्मरों के लिए लगे अर्थिंग में नमक का घोल डालकर उसे दुरुस्त बनाए रखने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। दरअसल शासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि बड़े ट्रांसफाॅर्मर यदि फुंके तो अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।लगातार बढ़ते तापमान के चलते बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई है। एक तरफ जहां तार व अन्य उपकरण टूट रहे हैं तो ट्रांसफाॅर्मर भी फुंक रहे हैं। इसे देखते हुए पावर कार्पोरेशन अधिकारियों ने बिजली उपकेंद्रों पर लगे मुख्य ट्रांसफाॅर्मरों को जलने से बचाने की नई मुहिम शुरू की है।दरअसल शासन ने यह निर्देश दे रखा है कि यदि बड़े ट्रांसफाॅर्मर फुंके तो इसकी जवाबदेही तय होगी। इसे देखते हुए पूरे जिले में स्थित 41 उपकेंद्रों पर दो दो बड़े कूलर लगाए जाने की तैयारी है। यह कूलर उपकेंद्र परिसर में लगे मुख्य ट्रांसफाॅर्मरों को शीतल हवा देकर उनका तापमान सामान्य बनाए रखने में मदद करेंगे। विभागीय अधिकारियों ने इसके लिए जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं।अकबरपुर विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता अनूप सिंह बताते हैं कि शीघ्र ही इस खंड के 13 विद्युत उपकेंद्र में लगे ट्रांसफाॅर्मर को बड़े कूलर ठंडा करेंगे। कूलर का प्रबंध किया जा रहा है। इसके साथ ही उपकेंद्र में लगे ट्रांसफाॅर्मर पर तापमापक यंत्र लगाया गया है तो वहीं अर्थिंग में लगातार पानी व नमक का घोल भी डाला जा रहा है। अधिशासी अभियंता ने बुधवार को अकबरपुर, मरेला, जाफरगंज, कटेहरी, सेनपुर समेत कई अन्य विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। कर्मियों को निर्देशित किया कि ट्रांसफाॅर्मर को जलने से बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।उपकेंद्रों में लगातार किया जा रहा ट्रांसफाॅर्मरों को ठंडा बनाए रखने के लिए सभी उपकेंद्रों में लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है। बिजली आपूर्ति रोककर जहां ट्रांसफाॅर्मरों पर पानी डाला जा रहा तो वहीं ट्रांसफाॅर्मर के आसपास की जमीन को भी पानी से सींचा जा रहा है। पूरे स्थान का तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए दिन में कई बार यह काम किया जा रहा है।उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिले इस पर पूरा जोर है। बड़े ट्रांसफाॅर्मरों के लिए कूलर लगाए जाएंगे। पानी का छिड़काव हो रहा है। अर्थिंग को दुरुस्त कराया जा रहा है। अन्य एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं। – विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता

  • बिना लाइसेंस ट्रैवेल एजेंसी कर रहीं टिकटों की बुकिंग,सो रहा कार्रवाई करने वाला विभाग

    बिना लाइसेंस ट्रैवेल एजेंसी कर रहीं टिकटों की बुकिंग,सो रहा कार्रवाई करने वाला विभाग

     

    अंबेडकर नगर 

    शहरों में ट्रैवल एजेंसी हर गली-नुक्‍कड़ में मिल जाएंगी. इनमें कुछ तो सही होते हैं और कुछ एजेंसी की आड़ में गलत धंधे करते हैं. जनपद में बस, ट्रेन व हवाई जहाज, टूरिस्ट यात्रियों के टिकटों की बुकिंग करने वाली ट्रैवेल एजेंसियां बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से टिकटों की बुकिंग कर रही हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर मनमाना शुल्क भी वसूला जा रहा है. ऐसे बिना लाइसेंस चल रही ट्रैवेल एजेंसियों की संख्या सैकड़ों में है. दो साल पहले सभी ट्रेवल एजेंसियों को परिवहन विभाग की तरफ से लाइसेंस के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद कार्रवाई करने का दम भरने वाले विभाग के अधिकारी ही कुंभकर्णी नींद सो गए. इसी का फायदा उठाकर अवैध रूप से संचालित ट्रैवल एजेंसियों की जनपद में ही बाढ़ आ गई. डग्गामार बसों में भी सवारियों की बुकिंग का काम किया जाता है। ऑनलाइन बुकिंग होने से अगर यात्रा को दौरान कोई हादसा होता है तो कई बार इसकी जानकारी व्यक्ति के परिवार तक भी नहीं पहुंचती है।लेकिन जिले में बगैर लाइसेंस के बुकिंग एजेंट का कारोबार सालों से बेरोकटोक चल रहा। यात्रियों से मारपीट और द्रव्यवहार कि शिकायत आने पर परिवहन और पुलिस विभाग,कुछ दिनों तक सक्रिय रहने के बाद,मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इससे पहले भी दो बार परिवहन प्रशासन बुकिंग एजेंट मामले की जांच कर चुका है। फिर भी नकेल कसने में कामयाब नहीं रहा परिवहन विभाग।

  • अम्बेडकर नगर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडेय ने नामांकन किया

    अम्बेडकर नगर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडेय ने नामांकन किया

  • 5000 रुपए की रिश्वत देकर सूत्र को मिला यह पत्र

     

    बिग ब्रेकिंग

    अंबेडकर नगर

    5000 रुपए की रिश्वत देकर सूत्र को मिला यह पत्र

     

    इसको विडंबना ही कहा जायेगा। रिश्वत लेते हुए पकड़े गए व्यक्ति के निलंबन आदेश को देने के लिए भी ली गई रिश्वत

     

    15 मार्च को ₹10000 की नगद रिश्वत लेते हुए विजिलेंस विभाग द्वारा गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र सिंह चौहान नाजिर जिला विकास अधिकारी कार्यालय के जिस निलंबन आदेश को प्राप्त करने के लिए पत्रकारों ने हफ्तों तक जिला विकास अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगाया और अंत में यह जवाब मिला कि वह गोपनीय व्यक्तिगत पत्र है किसी को नहीं दिया जाएगा इस आशय की खबर छपने के बाद एक व्यक्ति ने इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार किया और आज उसने किसी तरह वह पत्र प्राप्त ही कर लिया पूछे जाने पर बताया कि सब पैसे का खेल है बाबू को पैसा दो कागज प्राप्त कर लो। नाम न छापने की शर्त पर उसने बताया कि कार्यालय के बाबू को ₹5000 देकर उसने यह पत्र प्राप्त किया है यदि उस व्यक्ति का यह कथन सही है तो यह अत्यंत घृणित कृत्य हैं इसे निंदनीय नहीं कहा जा सक। पत्र पत्रकार मांगते हैं तो देने से इनकार किया जाता है कहां जाता है कि वह किसी का व्यक्तिगत पत्र है और जब कोई आदमी रिश्वत देता है तो उसे दे दिया जाता है यदि ऐसा ही चला रहा तो पत्रकार पत्र प्राप्त करने के लिए इतना पैसा कहां से लायेंगे। इसका मतलब पत्रकारों को कार्यालय द्वारा कभी कोई जानकारी दी ही नहीं जाएगी। यदि कोई पत्र प्राप्त करना हो तो पत्रकार भी फाइनेंसर तलास करलें

  • भारत के उज्ज्वल भविष्य ओर विकास के लिए बिना किसी डर, भय, लोभ के लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी लोग भागीदार बनें

     

     

     

     

     

    भारत के उज्ज्वल भविष्य ओर विकास के लिए बिना किसी डर, भय, लोभ के लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी लोग भागीदार बनें – सीडीओ अनुराग जैन

    चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर हुआ भव्य कार्यक्रम

     

     

    आलापुर अम्बेडकरनगर*लोकतंत्र के महापर्व पर सभी लोग हो शामिल। और निडर होकर करें मतदान। जनपद अम्बेडकरनगर जिले के राजेसुल्तानपुर के समीप में स्थित चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज पूरनपुर मे मतदाता जागरूकता भव्य रूप से हुआ कार्यक्रम । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डा श्रीमती सुषमा सिंह ने किया । संचालन डा प्रियंका तिवारी जिला संगठन आयुक्त एवं एकता सिंह ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में तहसील आलापुर के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के लगभग दो दर्जन से अधिक विद्यालय के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक, गीत, प्रहसन प्रस्तुत कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा कि युवाओं का एक सपना होता है और सब अपने सपने पूरा करना चाहते हैं यह तभी संभव होगा जब आप एक अच्छी सरकार चुनेंगे और उसके लिए आपको मतदान आवश्य करना चाहिए । आगामी 25 मई को मतदान अवश्य करें मतदाता ही भारत के भाग्य विधाता है प्रशासन एवं भारत निर्वाचन आयोग ने बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को मतदान में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए घर पर ही मतदान कर सकते हैं। इसके बाद मुख्य अतिथि ने बच्चो द्वारा बनाई गई मनमोहक रंगोली, एवं मेंहदी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाई गई मेंहदी एवं रंगोली को देखा और प्रतिभाग करने वाले बच्चो का उत्साहवर्धन किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाई स्कूल परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रदेश में चौथा एवं जिले में पहला स्थान हासिल करने वाली नमिता वर्मा, इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली आकांक्षा यादव प्रदेश में सातवां और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने कर एवं अन्य आधा दर्जन बच्चो ने जिले की मेरिट सूची में नाम शामिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया जिनका सभी लोगों ने उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा,नायब तहसीलदार आलापुर राजकपूर, सहायक विकास अधिकारी योगेन्द्र नाथ सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, चन्द्रमा यादव, हेड कांस्टेबल सुभाष यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी देवेन्द्र यादव,अनूप मिश्रा, प्रियंका श्रीवास्तव, अंशिका श्रीवास्तव विधालय के अध्यापक ज्ञानेन्द्र सिंह,अर्चना त्रिपाठी, पुष्पा सिंह,इंद्रेश यादव,सिद्धार्थ श्रीवास्तव , बब्लू सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

  • नोटिस का चल रहा था खेल

     

     

     

    ब्रेकिंग न्यूज अम्बेडकर नगर

     

    नोटिस नोटिस का चल रहा था खेल

    मामला पहुंचा हाई कोर्ट 19-04-2024 को पत्रावली होगी तलब

     

    मा० उच्च न्यायालय लखनऊ खंड पीठ में रिट याचिका योजित कर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार जिला सूचना अधिकारी अम्बेडकर नगर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी अंबेडकर नगर है पार्टी

     

    प्रकरण आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध नियम संगत कार्यवाही न करने और अखबार में खबर छापने के बाद भी पत्रकार से ही उलटा सवाल जवाब करने का है मामला

Back to top button
error: Content is protected !!