[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

बिना लाइसेंस ट्रैवेल एजेंसी कर रहीं टिकटों की बुकिंग,सो रहा कार्रवाई करने वाला विभाग

अंबेडकर नगर:शहरों में ट्रैवल एजेंसी हर गली-नुक्‍कड़ में मिल जाएंगी. इनमें कुछ तो सही होते हैं और कुछ एजेंसी की आड़ में गलत धंधे करते हैं

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

बिना लाइसेंस ट्रैवेल एजेंसी कर रहीं टिकटों की बुकिंग,सो रहा कार्रवाई करने वाला विभाग

 

अंबेडकर नगर 

शहरों में ट्रैवल एजेंसी हर गली-नुक्‍कड़ में मिल जाएंगी. इनमें कुछ तो सही होते हैं और कुछ एजेंसी की आड़ में गलत धंधे करते हैं. जनपद में बस, ट्रेन व हवाई जहाज, टूरिस्ट यात्रियों के टिकटों की बुकिंग करने वाली ट्रैवेल एजेंसियां बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से टिकटों की बुकिंग कर रही हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर मनमाना शुल्क भी वसूला जा रहा है. ऐसे बिना लाइसेंस चल रही ट्रैवेल एजेंसियों की संख्या सैकड़ों में है. दो साल पहले सभी ट्रेवल एजेंसियों को परिवहन विभाग की तरफ से लाइसेंस के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद कार्रवाई करने का दम भरने वाले विभाग के अधिकारी ही कुंभकर्णी नींद सो गए. इसी का फायदा उठाकर अवैध रूप से संचालित ट्रैवल एजेंसियों की जनपद में ही बाढ़ आ गई. डग्गामार बसों में भी सवारियों की बुकिंग का काम किया जाता है। ऑनलाइन बुकिंग होने से अगर यात्रा को दौरान कोई हादसा होता है तो कई बार इसकी जानकारी व्यक्ति के परिवार तक भी नहीं पहुंचती है।लेकिन जिले में बगैर लाइसेंस के बुकिंग एजेंट का कारोबार सालों से बेरोकटोक चल रहा। यात्रियों से मारपीट और द्रव्यवहार कि शिकायत आने पर परिवहन और पुलिस विभाग,कुछ दिनों तक सक्रिय रहने के बाद,मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इससे पहले भी दो बार परिवहन प्रशासन बुकिंग एजेंट मामले की जांच कर चुका है। फिर भी नकेल कसने में कामयाब नहीं रहा परिवहन विभाग।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!