A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

हिमाचल में लोकसभा की चारों व विधानसभा की सभी 6 सीटों पर होगी भाजपा की प्रचंड विजय : राकेश जम्वाल

सुन्दरनगर : मोदी सरकार में जनता का अपार स्नेह व विश्वास है। भाजपा मुख्य प्रवक्ता व विधायक राकेश जम्वाल ने बरतो, टिहरी, समौण, जड़ोल, सलवाणा में जनसम्पर्क के दौरान कहा कार्यकर्त्ता व जनता मोदी सरकार की पूंजी है। उन्होंने कहा जनविश्वास का यह जनसैलाब आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत का दिलाएगा । पूरे देश में भाजपा और एनडीए के 400 पार के संकल्प को हिमाचल प्रदेश अपनी चारों लोकसभा सीटों का योगदान देने को तैयार है। कांग्रेस के झूठे वादों और भ्रष्ट इरादों के परिणाम स्वरूप हिमाचल उपचुनावों में भी छह की छह विधानसभा सीटों का भाजपा की झोली में आना तय है।

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि पिछली जयराम ठाकुर सरकार ने इस क्षेत्र में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र(बह की धार ), साइंस की कक्षाएं (चाय का डोहरा )में, 30करोड़ की लागत से पेयजल की योजना मंजूर करवाई जोकि इन सभी गावों में पेयजल कि किल्लत को दूर करेगी। पर कांग्रेस ने कभी इस विषय में नहीं सोचा इस वजह से आज कोई इस पार्टी के साथ चलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की यह हालत है कि उनके टिकट पर कोई चुनाव लड़ने वाला तक नहीं मिल रहा। “उनके बचे खुचे जो भी कार्यकर्ता हैं वे अत्यंत निराश, हताश और परेशान हैं क्योंकि जनता उनसे पूछ रही है कि विधानसभा चुनाव में दी गई गारंटीयों का क्या हुआ। वहीं कांग्रेस का नेतृत्व अपना कुनबा संभालने की बजाय हमारे ऊपर झूठे और निराधार आरोप लगाने में व्यस्त है। लोग अब जान चुके हैं कि सिर्फ और सिर्फ मोदी जी की गारंटीयों पर भरोसा करना है।”

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा आज देश में कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने से डर रहे हैं। पहली बात तो कोई कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जता रहा दूसरे इनके कई नेताओं को जिन्हें टिकट मिल रही है वो वापस कर रहे हैं। क्योंकि इन्हें पता है कि आयेगा तो मोदी ही। आज देशभर में कांग्रेस का टिकट वापस करने की होड़ सी लग गई है। ये कांग्रेस पार्टी और इनके कुप्रबंधन को दर्शाता है। देश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के लिए जनता इस बार खुद चुनावी मैदान में है और विपक्ष मतदान से पहले ही हार मान चुका है”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के बस नारे लगाए लेकिन जब एक गरीब माँ का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना तो 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल कर आए। 80 करोड़ गरीबों को नि:शुल्क राशन, 12 करोड़ शौचालय, 4 करोड़ गरीबों को घर, 10 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला कनेक्शन, 14 करोड़ से ज्यादा लोगों को नल से जल, 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य का खर्च प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने दिया है। मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत एक अकल्पनीय विकास यात्रा पर है, और आज देश को निरंतरता और स्थिरता को बनाए रखने की जरूरत है। आपका एक-एक वोट इस दिशा में महत्वपूर्ण है।

Back to top button
error: Content is protected !!