A2Z सभी खबर सभी जिले कीक्राइमताज़ा खबरमहाराष्ट्रमुंबई

अंडरवर्ल्ड डॉन, कुख्यात गैंगस्टर अरुण गवली उर्फ डैडी को समय से पहले रिहा नागपुर पीठ ने निर्देश दिया*

रिपोर्ट – सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता

Apr 05, 2024 |

*अंडरवर्ल्ड डॉन, कुख्यात गैंगस्टर अरुण गवली उर्फ डैडी को समय से पहले रिहा नागपुर पीठ ने निर्देश दिया*

नागपुर पीठ ने निर्देश दिया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन, कुख्यात गैंगस्टर अरुण गवली उर्फ डैडी को समय से पहले रिहा किया जाए। कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली को एक महीने के भीतर समय से पहले रिहा करने का निर्देश दिया है. कुख्यात डाॅन अरुण गवली ने 2006 के सरकारी फैसले के आधार पर सजा से छूट की मांग की थी. अंततः नागपुर पीठ ने अरुण गवली की रिहाई का निर्देश दिया और जेल प्रशासन को इस संबंध में जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया.अरुण गवली उर्फ डैडी को पार्षद कमलाकर जामसंदेकर की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. उन्हें अन्य अपराधों के लिए भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। फिलहाल अरुण गवली नागपुर जेल में सजा काट रहा है.

 

गैंगस्टर अरुण गवली की याचिका पर नागपुर बेंच में सुनवाई पूरी हो गई. हालांकि, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. नागपुर बेंच ने आज अपना फैसला सुनाते हुए अरुण गवली की जल्द रिहाई का निर्देश दिया. हालांकि जेल प्रशासन को उस संबंध में जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय भी दिया गया है. जेल प्रशासन क्या निर्णय लेगा? ये देखना अहम होगा

Back to top button
error: Content is protected !!