
सरकारी अस्पतालों में बनेंगे ओआरएस कॉर्नर
अलीगढ़ अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ . मोहन झा ने बुधवार को पं . दीनदयाल अस्पताल और जिला अस्पताल मलखान सिंह का निरीक्षण किया । कहा कि स्टाफ को गर्मी के मौसम में विशेष प्रशिक्षण दिया जाए । अस्पतालों में जल्द ही ओआरएस कॉर्नर बनाए जाएं । जिससे मरीज व तीमारदार इसका लाभ ले सकें । उन्होंने दोनों अस्पतालों में गर्मी में होने वाले रोगों के इलाज की तैयारियों का जायजा लिया । दवा , ओआरएस व सहायक उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए । कहा कि सभी उपकरण और मशीनों का उपयोग कर सुनिश्चित किया जाए कि वह उपयोग करने की हालत में हैं या नहीं । इसके अलावा वार्डों में खराब बिजली उपकरणों को सही कराने के निर्देश दिए । अस्पताल में लगे एसी- कूलर , पंखों की स्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । अस्पताल परिसर में पौधे लगाकर छायादार स्थान बढ़ाने व मरीजों व तीमारदारों के बैठने के स्थानों पर शेड लगाने के लिए भी कहा
।




