
न्यू ईरा एनजीओ द्वारा लगाया गया मेडिकल चैकअप कैंप – पठानकोट, पंजाब ल.र — न्यू ईरा एनजीओ पठानकोट द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2025 को पीएम श्री जीएसएसएस, केएफसी, माडल टाउन के छात्रों के लिए फ्री मेडिकल चैकअप कैंप लगाया गया। जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन समीर गुप्ता और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ मीनाक्षी सल्होत्रा ने बताया कि कैंप अंत्यंत सफल रहा। स्कूल के प्रिंसिपल स्वतंत्र कुमार और समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने बताया कि स्कूल में छात्रों के लिए बहुत अनुकूल वातावरण है और माननीय मुख्यमंत्री पंजाब और शिक्षा मंत्री के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश की स्कूल द्वारा बहुत सही ढंग से पालना हो रही है। संस्था की और से प्रोजेक्ट फीडबैक प्रमुख डीटी अपर्णा गुप्ता और सचिव ठाकुर बलवान सिंह द्वारा स्कूल प्रबंधन और कैंप में शामिल सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद किया गया। कैंप के दौरान स्कूल एनसीसी कैडेट्स का उत्साह देखने लायक था। इस मौके पर शहर के जाने-माने पैथोलॉजिस्ट डॉ सुभाष वर्मा और वरिष्ठ स्पिरिचुअल गाइड मीनाक्षी गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।