
दुद्धी सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_ दुद्धी विकासखंड के फुलवार उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की लचर स्थिति सामने आई है। गुरुवार को विद्यालय में शिक्षक एवं अनुदेशक समय पर नहीं पहुंचे, जिससे विद्यालय का संचालन पूरी तरह प्रभावित रहा। बच्चों को पढ़ाने वाला कोई मौजूद नहीं था और छात्र विद्यालय परिसर में इधर-उधर भटकते नजर आए।
मामले की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान दिनेश यादव विद्यालय पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए विद्यालय के प्रधान द्वारा स्वयं बच्चों को दिनभर पढ़ाया गया, जिससे किसी तरह पढ़ाई की व्यवस्था बन सकी।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमशंकर राम ने बताया कि फुलवार उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थायी शिक्षक तैनात नहीं हैं, केवल दो अनुदेशक नियुक्त हैं। दोनों अनुदेशकों की लापरवाही सामने आने पर उनके विरुद्ध वेतन अवरुद्ध करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को एक अनुदेशक 11 बजे के बाद विद्यालय पहुंचा था, जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। जल्द ही व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक न आने से बच्चों की पढ़ाई का भविष्य अंधकार में जा रहा है। बच्चे नियमित रूप से स्कूल आते हैं, लेकिन पढ़ाई नहीं हो पा रही है, जिससे पूरा शैक्षणिक सत्र प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्र फुलवार के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शीघ्र स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।









