A2Z सभी खबर सभी जिले की

Sonbhadra news:महुली में SIR फार्म भरने को लेकर अराजकता, ग्रामीण परेशान

महुली, सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
महुली क्षेत्र में एसआईआर फार्म भरने को लेकर भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। फार्म भराने के नाम पर मनमानी और लापरवाही से ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी है। गांव के लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं कि फार्म भरने की कोई निश्चित जगह तय नहीं है, जिससे वे इधर–उधर भटकने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि फार्म भरने वाले लोग अपने मन से कहीं भी बैठ जा रहे हैं, जिसकी जानकारी किसी को नहीं होती। जब ग्रामीण जिम्मेदारों से संपर्क करते हैं, तो उन्हें उलझाने वाला जवाब मिलता है— “फार्म भरना है तो वहीं आओ जहां हम बैठे हैं, नहीं तो एसडीएम से शिकायत कर दो।” इस रवैये के कारण कई लोग फार्म भरने से वंचित रह सकते हैं और सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत या बसावटों में कोई नियमित सूचना नहीं दी जा रही। पंचायत मित्र, पंचायत सहायकों एवं अन्य कर्मचारियों की लापरवाही से गांव के लोग पूरा दिन परेशान होकर भटकते रहते हैं।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि फार्म भरने की प्रक्रिया पंचायत स्तर पर सार्वजनिक स्थानों पर की जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत मित्र, पंचायत सहाय एवं संबंधित कर्मी ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से बताएं कि फार्म किस स्थान पर और किस समय भरे जाएंगे, ताकि कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि फार्म भरने की व्यवस्था को पारदर्शी और सरल बनाया जाए, ताकि योजना का लाभ सभी तक सही तरीके से पहुंच सके और लोगों का विश्वास प्रशासन पर बना रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!