विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वृद्धाश्रम में विधिक व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
गोड्डा।
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से ‘
जानकारी देते डालसा से जुड़े लोग
अकेले नहीं है आप’ विषयक विधिक जागरूकता व स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार ने वृद्धाश्रम में मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को अधिकार सुनिश्चित कराने में डालसा सदैव तत्पर है। वरिष्ठ नागरिक समाज का अभिन्न अंग है और वे समाज के पथ प्रदर्शन हैं। ऐसे में आप अकेले नहीं है। हर कदम पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आपके साथ है। वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानपूर्वक रहने का अधिकार है। वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। कानून में भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनेक प्रावधान हैं। माता-पिता व आश्रित की सेवा करना प्रत्येक पुत्र -पुत्री का परम कर्तव्य है। इस सेवा में कमी होने पर न्यायालय की शरण ली जा सकती है । वरिष्ठ नागरिकों को भरण पोषण लेने का कानूनी अधिकार है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिक जिसका कोई आश्रित नहीं है उसके लिए सरकार की ओर से जिला स्तर पर वृद्ध आश्रम की स्थापना की गई है ताकि वहां रहने और स्वास्थ्य की व्यवस्था सुलभ हो सके । मौके पर एलएडीसी अजीत कुमार, लीली कुमारी, आयूष राज, अधिकार मित्र नवीन कुमार, अविनाश कुमार ,जायसवाल मांझी , राकेश कुमार आदि उपस्थित थे। इधर, वृद्धाश्रम परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 15 वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में चिकित्सक डा. व्यूटी, एएनएम माला कुमारी, सुदामा कुमारी, केदार दास,रवि कुमार व प्रह्लाद कुमार वरिष्ठ नागरिकों की बारी- बारी से स्वास्थ्य जांच कर रहे थे।
सपना कावट बनी मॉडल ऑफ़ द ईयर 2025 फैशन शो की ब्रांड एम्बेसडर
27/12/2025
सपना कावट बनी मॉडल ऑफ़ द ईयर 2025 फैशन शो की ब्रांड एम्बेसडर
27/12/2025
आज बैंड बाजा बारात एक्जीबिशन कलाकृति का आखिरी दिन
27/12/2025
विधायक लारिया ने विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास की सौगात मिलने पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
27/12/2025
प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु पदाधिकारियों से प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु पदाधिकारियों से सौजन्य भेंट, दिया गया आमंत्रण रायपुर। भेंट, दिया गया आमंत्रण रायपुर।
27/12/2025
सीएमएचओ डाॅ. बेक ने नियम विरूद्व संचालित दोनों इन्दौर डायग्नोटिक सेन्टर, देवास और क्षिप्रा का पंजीयन की किया निरस्त
27/12/2025
लाल दरवाजा स्थित बंद पड़े विद्युत शवदाहगृह को चालू करवाने की मांग को लेकर डिप्टी मेयर को सौंपा ज्ञापन
27/12/2025
सोभनाथ के बने पाॅच फर्जी जॉब कार्ड
27/12/2025
विकास के नाम पर ‘पीला ईंट’ और भ्रष्टाचार का खेल, क्या यही है नगर पालिका की गुणवत्ता?
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!