
ब्रेकिंग
अयोध्या।
दीपोत्सव के सफल आयोजन को लेकर ग्राउंड जीरो पर उतरा अयोध्या जिला प्रशासन ,कमिश्नर आईजी जिलाधिकारी विधायक अयोध्या और महापौर ने किया दीपोत्सव स्थल का निरीक्षण,चल रही तैयारी का लिया जायजा, कमिश्नर अयोध्या का बयान इस बार दीपोत्सव में जलाए जाएंगे 25 लाख दीपक, मल्टीमीडिया शो फिजिकल परफॉर्मेंस प्रोजेक्शन मेपिंग और लेजर शो होगा आकर्षण का केंद्र, एक और इतिहास रचेगा आठवां दीपोत्सव, 1100 लोग मुख्यमंत्री के साथ करेंगे सामूहिक सरयू की महा आरती,सरयु आरती के लिए बनाए जाएंगे 6 ब्लॉक, हर ब्लॉक में रहेगा एक हेड जो करेगा लीड, ब्लॉक को लीड करने वालों को दी जाएगी ट्रेनिंग,दीपोत्सव के दौरान रामायण पर आधारित झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र,17 झांकियां निकलेंगे रामपथ पर करेंगी नगर भ्रमण,रामायण के थीम पर प्रदर्शित की जाएगी झांकियां, दीपोत्सव में जलाया जाएगा 25 लाख दीपक,एक साथ दीपक जलाने का विश्व
रिकॉर्ड के साथ सामूहिक सरयू आरती का भी बनेगा विश्व रिकॉर्ड, पिछले सालों की अपेक्षा भव्य होगा साउंड और लाइट शो राम मंदिर में भी धूमधाम से मनाया जाएगा दीपोत्सव।



