A2Z सभी खबर सभी जिले की

अलवर,डाक विभाग में नौकरी का झांसा ,दो आरोपी पकड़े

फर्जी अंक तालिका बनाकर धोखाधड़ी

अलवर अरावली विहार थाना पुलिस ने फर्जी अंक तालिका बनाकर डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों शैलेंद्र और संदीप यादव है थाना प्रभारी रामेश्वर लाल ने जानकारी दी कि वर्ष 2022 में डाक विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया निकाली गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने अपने लाभ के लिए फर्जी अंक तालिकाएं तैयार कर प्रस्तुत की थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर नौकरी पाने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से यह साजिश उजागर हो गई थाना प्रभारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि शिक्षा और रोजगार जैसे गंभीर मामलों में इस तरह की जालसाजी समाज और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!