
भानु पांडे जिला संवाददाता हरिद्वार 
अवैध पार्किंग के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा महंगा बजरंग दल नेता नवीन तेश्वर ने यूनियन चालकों पर करवाया हमला
हरिद्वारखबर हरिद्वार से है जहां कुछ दिन पूर्व सती घाट स्थित अवैध पार्किंग के खिलाफ चंडी चौक मैक्स यूनियन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद से बजरंग दल नेता नवीन तेश्वर और सिकायत्कर्ता के बिच विवाद की स्थति बनी हुई थी, दिनाक 27/1/2026 को जीतू द्वारा कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया की नवीन तेश्वर, और बाबू के इशारो पर कुछ बाहरी व्यक्ति ग्रुप बनाकर आये और लाठी डाँडो से हमला करने लगे जिसमें जीतू, कैन्हया उर्फ चोटी, भरत पंजवानी को गंभीर चोटे आयी हे जिनका जिला चिकत्सालय में इलाज चल रहा हे जीतू की और से नगर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की गयी हे !
धर्मेन्द्र कश्यप का कहना हे की पूर्व में माननीया नगर मजिस्ट्रेट महोदया जी को भी उक्त प्रकरण से जुड़े नवीन तेश्वर की अवैध पार्किंग तथा षड्यंत्र के तहत युनियन को जबरन कब्जाने का प्रयास को लेकर लिखित शिकायत पत्र दिया गया था जिसमें बजरंग दल नेता नवीन तेश्वर के अन्य साथी बाबू, लोकेश गिरी, अमित कश्यप, जेकेश गिरी, अंगद सक्सैना, शिवम चंचल, सहित अन्य व्यक्तियों पर कार्यवाही की माँग की गयी थी,




