A2Z सभी खबर सभी जिले की

इटवा में सकल हिन्दू समाज का सम्मेलन

अयोध्या हनुमानगढ़ी के महामंडलेश्वर स्वामी महेश योगी रहे मुख्य अतिथि

इटवा नगर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में रविवार को सकल हिन्दू समाज द्वारा एक सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अयोध्या धाम हनुमानगढ़ी के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी महेश योगी महाराज और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजीव नयन मुख्य अतिथि व वक्ता रहे।

9

सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी और नगरसेवक विकास जायसवाल सहित

बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

अपने संबोधन में महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी महेश योगी महाराज ने कहा कि हिन्दू समाज की वास्तविक शक्ति उसकी एकता, संगठन और संस्कारों में निहित है। उन्होंने जोर दिया कि जब समाज अपने सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूक होकर एकजुट होता है, तभी राष्ट्र सशक्त और सुरक्षित बनता है। उन्होंने युवाओं से सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

व्यापार मंडल के महामंत्री अनिल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी प्रेम, सहयोग और समरसता को मजबूत करते हैं। उन्होंने समाज को संगठित रहकर सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की आवश्यकता पर बल दिया।

सम्मेलन का समापन भारत माता की सामूहिक आरती के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित जनसमूह ने सहभागिता की। आयोजकों ने मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, सभी वक्ताओं, कार्यकर्ताओं और उपस्थित विशाल जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज को संगठित करने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अवनीश, नगर प्रचारक राहुल, राकेश साहू, राधेश्याम जायसवाल, श्यामलाल चौरसिया, विजय जायसवाल, अखिलेश दीक्षित, मथुरा जायसवाल, नंदलाल सोनी, अभिषेक श्रीवास्तव, शंभूनाथ सोनी, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, राजन जायसवाल, राजेश, अखिलेश और घनश्याम सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!