

उत्तर प्रदेश में ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 12वीं कक्षा के सभी स्कूलों को पांच जनवरी तक बंद कर दिया गया है। योगी ने कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश सभी बोर्डों के विद्यालयों पर लागू होगा। योगी ने शीतलहर को लेकर अधिकारियों को मैदानी स्तर पर सक्रिय रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोने पाए। इसके लिए सभी रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तर, कंबल, हीटर, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
साथ ही, रैन बसेरों की नियमित निगरानी भी सुनिश्चित की जाये। शीतलहर से बचाव के सभी इंतजाम समय रहते पूरे हों और किसी भी स्तर पर शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।










