
दरभंगा, 02 जनवरी 2026।
दरभंगा जिले में उद्योगों की स्थापना को गति देने और स्थानीय उद्यमियों को एक ही मंच पर सभी आवश्यक आधारभूत एवं वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उद्योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में की। इस अवसर पर जिले के कई निवेशक और उद्यमी उपस्थित रहे।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि सात निश्चय-3 कार्यक्रम के तहत सशक्त बिहार के निर्माण के लिए राज्य सरकार उद्योगों की स्थापना और उनके विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देना रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। इसके बाद प्रत्येक उपस्थित निवेशक एवं उद्यमी से उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई। समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों और बैंक शाखा प्रबंधकों को त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
उद्यमियों को ऋण स्वीकृति से संबंधित बैंक दस्तावेजों की सूची प्राप्त करने तथा सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र समय पर बनवाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, संबंधित पदाधिकारियों को इस प्रक्रिया में उद्यमियों को पूर्ण सहयोग देने को कहा गया।
बैठक में PVC Pipe, Fly Ash Bricks, Paint Manufacturing, Pasta, Note Book, Oil Mill, Bio-Degradable Bag एवं Rice Mill जैसी परियोजनाओं की स्थापना को लेकर उद्यमियों ने अपने विचार रखे। इस दौरान सफल उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए, जिन्हें जिलाधिकारी ने सराहा और अन्य उद्यमियों को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रभारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र दरभंगा सुरूची कुमारी, प्रबंधक बियाडा श्री ब्रजेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक दरभंगा सहित उद्योग विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।




















