A2Z सभी खबर सभी जिले की

कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती

कुशीनगर / कसया ,जिला कांग्रेस कमेटी कुशीनगर द्वारा भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी का जन्मोत्सव जिलाध्यक्ष ऋषिकेश मिश्र की अध्यक्षता में हर्षोल्लास पूर्वक केक काटकर ब मिठाईयां बांटकर मनाया गया । जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायती राज स्थापित कर महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार किया। गावों का विकास करने के लिए भारत सरकार में पंचायती राज मंत्रालय की स्थापना की, इसके अलावा 18 साल के युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया। सुपर कंप्यूटर लाकर देश को संचार क्रांति के क्षेत्र में आगे बढ़ाया साथ ही साथ राष्ट्र की मजबूत आधुनिक बुनियाद के साथ ही नई टेक्नोलॉजी और संचार क्रांति के आयाम देने के साथ ही अपने बदन का लहू भी राजीव गांधी ने इस देश के लिए न्योछावर कर दिया

।इस अवसर पर प्रदेश सचिव यूथ अरुण कुमार चौबे , जिला उपाध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा व ओमप्रकाश तिवारी जी, पंचानन मिश्र, अमित मिश्र , भानु प्रताप सिंह, क़ासिम अली सिराज अंसारी व महिला जिलाध्यक्ष बृंदा प्रजापति पूरी टीम के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी से प्राप्त प्रमाण पत्र नारी न्याय सम्मान से रिंकू, सीमा मालती,गीता,मरियम, कमलावती सुमित्रा आदि महिलाओं को सम्मानित किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!