

कैमूर में साइकिल चोरी के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो समुदायों के बीच पथराव, 14 गिरफ्तार, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
कैमूर (भभुआ)। बिहार के कैमूर जिले में एक मामूली साइकिल चोरी का मामला अचानक गंभीर तनाव और हिंसा में तब्दील हो गया। घटना अहिनौरा गांव की है, जहां साइकिल चोरी के संदेह को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ। इस घटना से गांव में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी वशिष्ठ राम की साइकिल चोरी हो गई थी। साइकिल चोरी के संदेह में उन्होंने गांव के ही मकबूल मियां के पुत्र रोशन पर आरोप लगाया। आरोप-प्रत्यारोप के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी, जिससे गांव में तनाव फैल गया।
घटना की सूचना मिलते ही मोहानिया थाना पुलिस हरकत में आ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हालात को नियंत्रण में लिया और गांव में शांति व्यवस्था बहाल की।
एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों से कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गांव में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है, लेकिन एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस द्वारा अन्य उपद्रवियों की पहचान के लिए सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि कानून व्यवस्था को पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके।
पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
( कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट)






