
सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत आमजन हुआ लाभांवित
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उदयपुर ब्यूरो चीफ/लिम्बाराम उटेर
कोटडा व निचली सुबरी में हुआ सेवा पर्व पखवाड़ा शिविर
कोटड़ा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कोटड़ा ग्राम पंचायत एवं निकली सुग्रीव ग्राम पंचायत में गुरुवार को सेवा पर्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन हुआ जिसमें आमजन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न योजना का हाथों हाथ लाभ प्राप्त किया विभिन्न योजनाओं में कृषि संबंधित कार्य जन्म प्रमाण पत्र पेंशन सत्यापन आदि विभिन्न कार्यों का हाथों हाथ निस्तारण किया शिविर में कोटडा उपखंड अधिकारी कोटडा हँसमुख कुमार, शम्भूराम गरासिया विकास अधिकारी कोटडा, तहसीलदार कोटडा, प्रधान सुगना देवी खैर व सरपंच कोटडा जय श्री देवी, निचली सुबरी सरपंच एवं जनप्रतिनिधि भाजपा मंडल अध्यक्ष हिम्मत लाल तावड़ एडवोकेट, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी अर्पण बाजपेयी आदि शिविर में उपस्थित रहें।