
कोयला व्यापारियों के ठिकानों से 150 गिफ्ट डीड व कुल 2.20 करोड़ नकद जब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला व्यापारियों के ठिकानों से कुल 2.20 नकद और 150 गिफ्ट डीड जब्त किया है. गिफ्ट डीड के सहारे बड़े पैमाने पर जमीन का हस्तांतरण किया गया है. गिफ्ट डीड के सहारे जमीन के हस्तांतरण को संदेह की नजर से देखा जा रहा है.










