

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक सम्पन्न।
निघासन-खीरी।
केन्द्रीय प्रमुख के निर्देशन में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की निघासन तहसील की कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
रविवार को केन्द्रीय प्रमुख मा० अनिल दुबे आजाद के निर्देशानुसार तहसील निघासन की कार्यकारिणी की मसिक बैठक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गिरि की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
वही बैठक को संम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को अपनी कलम की ताकत को पहचानना होगा पत्रकार की कलम ही उसकी ताकत और पहचान होती है।पत्रकार अपनी कलम की ताकत के साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाये और एकजुट रहे तथा संगठन का विस्तार करें। इस दौरान क्रांतिकारी पत्रकार राजेश राजपूत, मो० तहजूब, असगर अली,रवि कुमार, सुमित शाक्य, शहनूर अली, अफजल अली, अब्दुल हसन, सोएब अंसारी,उद्देश्य गिरि, रोहित कुमार आदि तमाम क्रांतिकारी पत्रकार मौजूद रहे।









