A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर

खुले में मांस विक्री स्थानीय प्रशासन लापरवाह

खुले में मांस विक्री स्थानीय प्रशासन लापरवाह

 बैकुंठपूर / गोपालगंज

। बिना लाइसेंस एवं बगैर प्रशासनिक अनुमति के बैकुण्ठपुर व मह्मदपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली स्टेशन के पूर्वी ढाला के आस पास के अलावा हकाम, रेवतीथ, झाझवा , मसूरिया कोठी बाजार , खोरमपुर, डुमरिया, मीरा टोला, कृतपुरा बाजार, लख्मी गंज, बखरी बाजार, धर्मबारी , पिपरा, भगवानपुर , राजापट्टी कोठी बाजार में सड़को पर ही बकरा एवम बकरियों को काट कर बेचा जा रहा है। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन निष्क्रिय बनी हुई है। एक तरफ जंहा राहगीरों को नाक बंद कर गुजरना पड़ता है, वंही दुकानदारो द्वारा मांस बेचने के बाद हड्डी व मांस के टुकड़े जंहा तहां फेंक दिए जाते हैं। जिसके चलते दुर्गन्ध व बदबू निकलती रहती है। जिसके चलते रास्ते से आने जाने वाले राहगीरों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पडता है।ऐसे में पशु क्रूरता नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!