
गणेश पूजा को लेकर बचरा बंसत विहार कॉलोनी मे ग्रामीणो की हुई बैठक,कमेटी का हुआ गठन।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। बचरा बंसत विहार स्थित टीएच कॉलोनी में स्थानीय लोगों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता ओम प्रकाश सिंह और संचालन राहुल कुमार पांडेय ने किया।बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत विहार टीएच कॉलोनी में गणेश पूजा धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पिछले वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और इस साल गणेश पूजा धूमधाम के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में गणेश पूजा के सफल संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया,जिसमें अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह,उपाध्यक्ष बुचुन पांडेय,सचिव गांधीराम साहू, उप सचिव बसंत कुमार, कोषाध्यक्ष किशुन केवट,उप कोषाध्यक्ष गांधीराम साहू, व्यवस्थापक रूपलाल केवट को बनाया गया।इसके अलावा बसंत कुमार, जयपाल दास,भूपेंद्र सिंह, बासुदेव,शंकर,देवनारायण, चंदन,राजेश सतनामी,विनोद पासवान,संतोष दास,राहुल कुमार सहित अन्य लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।बैठक मे संतोष दास,बसंत कुमार,किशुन केवट,गांधीराम साहू,राहुल पांडेय,देवनारायण, रूपलाल,बुचुन पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।





