A2Z सभी खबर सभी जिले की

गरीबों की मदद के लिए आगे आया सेंट जांन्स स्कूल

गरीबों की मदद हेतु आगे आया सेंट जांस स्कूल

विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड स्टॉल प्रदर्शनी का आयोजन

कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सबरहद गांव स्थित सेंट जांस स्कूल द्वारा गुरुवार को गरीब निर्धन बच्चों के शिक्षा दिक्षा हेतु प्रधानाचार्या सिस्टर लिम्सी के नेतृत्व में प्रदर्शनी का आयोजन किया। स्कूल प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी के साथ साथ फूड स्टाल लगाया गया। जहां बच्चे अभिभावक समेत स्थानीय लोगों ने जमकर खरीददारी की। इसी रकम को गरीबों के कल्याण हेतु दान किया जायेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन एजुकेशन सेक्रेटरी फादर थामस मैथ्यू ने दीप प्रज्जवलित एवं फीता काट कर किया। कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्या सिस्टर लिम्सी एवं अध्यापकों की लगन निष्ठा की जमकर तारीफ किया। वहीं कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। स्कूल ने सेवा का बीड़ा उठाया और अभिभावकों एवं छात्रों के सहयोग से कार्य सफल रहा। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी की प्रशंसा कर बच्चों के बेहतरीन व उच्च कोटि के सोच की प्रशंसा कर अध्यापकों कों बधाई दिया। वहीं प्रधानाचार्या सिस्टर लिम्सी ने कहा कि क्रिसमस पर्व से पूर्व अनाथालय अथवा अन्य स्थानों पर जीवन निर्वाह कर रहे गरीब निर्धन लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक प्रयास किया गया। जिसमें अभिभावकों एवं अध्यापकों का भरपूर सहयोग मिला। सिस्टर लिम्सी ने आगंतुक अतिथियों, गणमान्य अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
प्रदर्शनी में कला, विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, सामान्य ज्ञान, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक एवं आर्थिक विषयों पर प्रदर्शनी लगा। सभी माडल के साथ छात्र एवं अध्यापक सम्बन्धित विषयो की जानकारी देते रहे।
इस दौरान प्रमुख रुप से इस दौरान सभासद सिम प्रकाश अग्रहरि सिमपू , सभासद रेखा अग्रहरि, कमलेश अग्रहरि,डा आलोक सिंह पालीवाल, मो अब्बास, डा प्रेम प्रकाश, सौरभ सेठ, सिस्टर ज्योति, सिस्टर प्रेमा, अनिता जायसवाल, गायत्री, सुमन गुप्ता, राजेश, कदीर, पूनम आदि अध्यापक एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!