
भिंड जिला रिपोर्टर राजबहादुर सिंह. देहात थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर पार्क मोहल्ला निवासी चाचा भतीजे ne शराब पार्टी मनाई. पार्टी के दौरान विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि चाचा ने भतीजे को लाठी मार दी. जिसमें भतीजे क़ी मौत हो गई. मृतक का नाम बलराम सिंह पुत्र शिवचरण सिंह बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मोके पर पहुँच गई और शव को अपने कब्जे me लेकर शव गृह मे रखवा दिया है. पुलिस मर्ग कायम कर जाँच शुरू करेंगी.






