
*कतरास* : मधुबन थाना से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर खरखरी स्थित अमर ज्वेलर्स की दुकान में रविवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर बड़ी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार को तोड़कर दुकान की दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुसे और लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मधुबन थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह , महुदा अंचल निरीक्षक रंजीत कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे, उनके साथ साथ मधुबन थाना प्रभारी शुभम कुमार , महूदा थाना प्रभारी ललित रंजन , कपुरिया ओपी प्रभारी प्रमोद लकड़ा, धर्माबांध ओपी प्रभारी मनोज पाण्डेय,विकाश कुमार मलीक भी घटना स्थल पर पहुंचे। मामले की नजाकत को देखते हुए खोजी कुत्ता को भी मंगवाया गया। परंतु खोजी कुत्ता भी कुछ कर पाने में असफल रहा। सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम से जितेंद्र पासी, सुमन कुमार शर्मा फ्रिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, सहदेव तुरी सभी मामले की गहन जांच में जुट हुए है। बताया जा रहा है कि पुलिस गुप्त रूप से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एक साथ काम कर रही है।
घटनास्थल पहुंचकर बाघमारा विधायक ने पीड़ित दुकानदार से मामले की जानकारी ली
घटना की सूचना मिलने पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित दुकानदार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन करने को कहा है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाएं चिंता का विषय हैं। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
रणधीर वर्मा चौक पर निर्जला उपवास अनशन करेंगे स्वर्णकार संघ- राजेश कुमार स्वर्णकार
मंगलवार को घटना की सूचना मिलने पर स्वर्णकार संघ कतरास के अध्यक्ष संतोष कुमार स्वर्णकार अध्यक्ष और सचिव राजेश कुमार स्वर्णकार पीड़ित श्रीकांत कुमार वर्मा से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली। स्वर्णकार संघ के सचिव ने बताया कि पूरे जिले में हो रही चोरी छिनतई और सेंधमारी की घटना से व्यापारी संघ आहत है जिसको लेकर स्वर्णकार संघ कतरास के अध्यक्ष और सचिव 29 और 30 जनवरी को रणधीर वर्मा चौक पर निर्जला उपवास अनशन करेंगे।
जर्जर दुकान बन रहा है चोरों का निशाना
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ज्वेलरी शॉप की हालत काफी जर्जर होने के कारण चोरों को अंदर घुसने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। चोर पीछे की दीवार में सेंध लगाकर दुकान में दाखिल हुए। पुलिस के मुताबिक, करीब चार लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात की चोरी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मधुबन पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। संदिग्धों से पूछताछ और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लॉकर काटकर निकाले जेवर, सीसीटीवी भी ले गए चोर
पीड़ित दुकानदार श्रीकांत वर्मा ने बताया कि चोरों ने दुकान में घुसने के बाद बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने ग्राइंडर मशीन से लॉकर काटा और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात निकाल लिये। साथ-साथ कुछ ग्राहक के रिपेयरिंग के लिए रखे चोने चांदी की जेवरात भी चोर ले गये है। अब ग्राहक को उन्के जेवरात उन्की इच्छा अनुसार समय पर देना ही पड़ेगा नहीं ग्राहक से संबंध अलग से खराब होगी , पहचान छिपाने के इरादे से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डिवीआर भी उखाड़कर अपने साथ ले गए। पुलिस का मानना है कि चोरी पूरी प्लानिंग के साथ की गई।
पहले भी हो चुकी हैं चोरी
खरखरी बाजार में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी ज्वेलरी शॉप में चोरी हो चुकी है। बार-बार हो रही घटनाओं से इलाके के व्यापारियों में गहरी नाराजगी और दहशत का माहौल है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि रात में बाजार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।










