
जमीनी विवाद में पूर्व फौजी को मारी गोली , पुलिस पर लापरवाही का आरोप

अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र के गांव मजूपुर में पुरानी रंजिश में तीन नामजद लोगों ने रिटायर्ड फौजी को गोली मार दी । पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए । पुलिस ने घायल को उपचार को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया । पीड़ित आरोप है कि दो माह पूर्व परिवार के लोगों से विवाद हुआ था । पुलिस पर शिकायत के बाद भी आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा है । पुलिस मामले की जांच पड़ताल है । गांव मजूपुर निवासी रिटायर्ड फौजी इंद्रपाल का परिवार के प्रशांत आदि से जमीनी विवाद चल रहा है । रिटायर्ड फौजी इंद्रपाल और उनकी बेटी शिखा ने बताया कि 2 महीने पूर्व भी आरोपियों से जमीन को लेकर विवाद हुआ था । उसे समय भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । इसके चलते बेख़ौफ़ प्रशांत सहित तीन लोगों ने रिटायर्ड फौजी इंद्रपाल को खेत पर घेर लिया और पैर में गोली मार कर घायल कर दिया । उधर , सीओ ने बताया कि गांव मजूपुर में गोली चलने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और पैर गोली लगने से घायल इंद्रपाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । एक ही परिवार के लोगों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा है । इस संबंध में 2 महीने पूर्व भी रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई थी । पुलिस घायल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है ।









