
डीडवाना-कुचामन जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ.महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने शहरी सेवा शिविर, ग्रामीण सेवा शिविर, सेवा पखवाड़ा, रोजगार उत्सव एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने जिले में आयोजित हो रहे शहरी सेवा शिविर एवं ग्रामीण सेवा शिविरों की समीक्षा कर शिविरों की व्यवस्थाओं, अधिकारियों व कार्मिकों की उपस्थिति,जनप्रतिनिधियों की भागीदारी के संबंध में निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारियों के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक के जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी, शिक्षा, नगरीय निकाय, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का भी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा,नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी,महिला बाल विकास विभाग के उप निदेशक ओमप्रकाश मुवाल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।