
- *जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय का किया औचक निरीक्षण, कार्यदाई संस्था को कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश*
आगरा संवाददाता बहादुर सिंह सिकरवार
आगरा.15.09.2025.आज जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय का औचक निरीक्षण किया तथा संग्रहालय के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि उक्त भवन, नवीन प्री-कास्ट तकनीकी पर निर्मित किया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय ने संग्रहालय की वर्तमान कार्य प्रगति की जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि पूर्व निर्माण एजेंसी टाटा कंसल्टेंसी द्वारा परिसर तथा भवन की साफ सफाई कार्य किया गया, अलग अलग कार्यों यथा लाइटिंग, स्टोन, वॉटर प्रूफिंग, फिनिशिंग, बाउंड्रीवॉल हेतु वेंडर फाइनल हो गए हैं जिससे कार्य में तेजी आएगी, जिलाधिकारी महोदय ने कुल कार्यरत श्रमिकों की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि लगभग 40 श्रमिक म्यूजियम में विभिन्न कार्य कर रहे हैं, जिलाधिकारी ने मानव संसाधन बढ़ाने, श्रमिकों के रहने हेतु उचित व्यवस्था करने तथा छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय का युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ कराने, सभी कार्यों हेतु योजना तैयार कर टाइमलाइन सहित,रोस्टर बनाने तथा ससमय दिसंबर 2026 तक कार्य पूर्ण करने के कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए तथा परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया।मौके पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह सहित पर्यटन विभाग व उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम सहित टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारीगण मौजूद रहे।